Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. मोहम्मद सिराज बनाम ब्रेट ली, 41 टेस्ट मैच के बाद कैसा था दोनों धाकड़ गेंदबाजों का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज बनाम ब्रेट ली, 41 टेस्ट मैच के बाद कैसा था दोनों धाकड़ गेंदबाजों का रिकॉर्ड

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Aug 06, 2025 12:36 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 12:36 pm IST
  • ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज इन दिनों छाए हुए हैं। हर कोई उनकी तारीफ की पुल बांध रहा है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने इस इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 6 रनों से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस बीच आज हम उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली से करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि 41 टेस्ट मैच के बाद दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड कैसा था।
    Image Source : Getty
    ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज इन दिनों छाए हुए हैं। हर कोई उनकी तारीफ की पुल बांध रहा है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने इस इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 6 रनों से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस बीच आज हम उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली से करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि 41 टेस्ट मैच के बाद दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड कैसा था।
  • मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज ने अपने करियर में अभी तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 123 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ ब्रेट ली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 76 मैच खेले, जिसमें 310 विकेट झटके।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज ने अपने करियर में अभी तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 123 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ ब्रेट ली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 76 मैच खेले, जिसमें 310 विकेट झटके।
  • मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में 41 मैचों के बाद 31.05 की औसत से अभी तक 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरी तरफ ब्रेट ली ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 158 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका औसत 34.34 रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद विकेट लेने के मामले में ली भारत के तेज गेंदबाज की तुलना में काफी आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में 41 मैचों के बाद 31.05 की औसत से अभी तक 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरी तरफ ब्रेट ली ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 158 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका औसत 34.34 रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद विकेट लेने के मामले में ली भारत के तेज गेंदबाज की तुलना में काफी आगे हैं।
  • मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 5 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली ने 4 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज, ब्रेट ली से थोड़े से आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों के बाद 5 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली ने 4 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया था। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज, ब्रेट ली से थोड़े से आगे हैं।
  • मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 5 विकेट का रहा है।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 5 विकेट का रहा है।
  • मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 3820 रन लुटाए हैं। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली ने 5042 रन लुटाए थे। रन लुटाने के मामले में ली भारत के इस गेंदबाज से आगे हैं।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 3820 रन लुटाए हैं। वहीं 41 टेस्ट मैचों के बाद ब्रेट ली ने 5042 रन लुटाए थे। रन लुटाने के मामले में ली भारत के इस गेंदबाज से आगे हैं।