10 हजार वनडे रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा साल तक खेलने वाले क्रिकेटर्स
10 हजार वनडे रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा साल तक खेलने वाले क्रिकेटर्स
Written By: Deepesh Sharma
Published : Sep 15, 2023 11:33 pm IST, Updated : Sep 15, 2023 11:33 pm IST
Image Source : Getty
वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों तक पहुंच पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के ऐसे कौन से बल्लेबाज हैं जिन्हें 10 हजार रन पूरे करने में सबसे ज्यादा साल लग गए? इस रिपोर्ट में हम आपको वही बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल का है। गेल ने 9 साल और 169 दिनों के बाद वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के हिटमैन और कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। रोहित ने 16 साल 81 दिनों के बाद वनडे करियर में 10 हजार रन बनाए।
Image Source : Getty
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। लारा ने 16 साल 37 दिनों तक खेलने के बाद वनडे करियर में 10 हजार रन बनाए।
Image Source : Getty
श्रीलंका के पूर्व घातक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। दिनशान ने 15 साल 227 दिनों के बाद 10 हजार रन पूरे किए थे।
Image Source : Getty
श्रीलंका के एक और घातक ओपनर सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं। जयसूर्या ने 15 साल 226 दिनों तक खेलने के बाद 10 हजार रन पूरे किए थे।