Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. सचिन तेंदुलकर बनाम जो रूट, 158 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर बनाम जो रूट, 158 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Aug 03, 2025 11:54 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 11:54 pm IST
  • टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिल रहा है, जिसमें वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रूट की अक्सर सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना देखने को मिलती है, जिसमें वह उनके सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक जो रूट ने टेस्ट में कुल 158 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में हम आपको सचिन तेंदुलकर और जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में 158 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty
    टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिल रहा है, जिसमें वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रूट की अक्सर सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना देखने को मिलती है, जिसमें वह उनके सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक जो रूट ने टेस्ट में कुल 158 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में हम आपको सचिन तेंदुलकर और जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में 158 मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
  • जो रूट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में जहां 158 मैच खेले हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 मुकाबले खेले थे। ऐसे में 158 टेस्ट मैचों के बाद जो रूट का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 288 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.29 के औसत से कुल 13543 रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 158 टेस्ट मैचों में 259 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 54.75 के औसत से 12702 रन बनाए थे।
    Image Source : Getty
    जो रूट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में जहां 158 मैच खेले हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 मुकाबले खेले थे। ऐसे में 158 टेस्ट मैचों के बाद जो रूट का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 288 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.29 के औसत से कुल 13543 रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 158 टेस्ट मैचों में 259 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 54.75 के औसत से 12702 रन बनाए थे।
  • जो रूट ने 158 टेस्ट मैचों में बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 39 शतकीय और 66 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उनका भी 158 टेस्ट मैचों के बाद काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। सचिन ने जहां 42 शतकीय पारियां खेली थी तो वहीं 52 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : Getty
    जो रूट ने 158 टेस्ट मैचों में बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 39 शतकीय और 66 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उनका भी 158 टेस्ट मैचों के बाद काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। सचिन ने जहां 42 शतकीय पारियां खेली थी तो वहीं 52 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • जो रूट का 158 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 262 रनों का है। वहीं सचिन तेंदुलकर का 158 टेस्ट मैचों के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह नाबाद 248 रन हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में आए थे।
    Image Source : Getty
    जो रूट का 158 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 262 रनों का है। वहीं सचिन तेंदुलकर का 158 टेस्ट मैचों के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह नाबाद 248 रन हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में आए थे।
  • जो रूट का 158 टेस्ट मैचों में चौके और छक्कों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने जहां अब तक कुल 1451 चौके लगाए थे तो वहीं 45 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 1665 प्लस जहां चौके लगाए थे तो वहीं 50 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे।
    Image Source : Getty
    जो रूट का 158 टेस्ट मैचों में चौके और छक्कों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने जहां अब तक कुल 1451 चौके लगाए थे तो वहीं 45 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 1665 प्लस जहां चौके लगाए थे तो वहीं 50 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे।
  • जो रूट और सचिन तेंदुलकर दोनों का 158 टेस्ट मैचों के बाद कौन सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुआ तो उसमें सचिन आगे हैं। रूट जहां अब तक अपने टेस्ट करियर में 13 पारियों में डक पर पवेलियन लौटे हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर 158 टेस्ट मैचों में कुल 14 पारियों में डक पर आउट हुए थे।
    Image Source : Getty
    जो रूट और सचिन तेंदुलकर दोनों का 158 टेस्ट मैचों के बाद कौन सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुआ तो उसमें सचिन आगे हैं। रूट जहां अब तक अपने टेस्ट करियर में 13 पारियों में डक पर पवेलियन लौटे हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर 158 टेस्ट मैचों में कुल 14 पारियों में डक पर आउट हुए थे।