Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानें 20 सूत्रीय कार्यक्रम में क्या-क्या है

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानें 20 सूत्रीय कार्यक्रम में क्या-क्या है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देना का वादा भी किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 19, 2024 12:10 IST, Updated : Sep 19, 2024 12:34 IST
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने रोहतक में इसे जारी किया। इसमें 20 सूत्रीय कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें सभी महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया गया है। 

प्रमुख 20 संकल्प-

  1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये
  2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
  3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
  4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
  5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खचर्ची पक्की सरकारी नौकरी
  6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
  7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
  9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
  10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर
  11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
  12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
  13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
  14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
  15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
  18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
  19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
                                                                                     - (रिपोर्ट- अविनाश तिवारी)

ये भी पढ़ें-

Exclusive: पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन नंदी प्रहार', आधी रात को मेवात में घुसकर वॉन्टेड गौ तस्कर को दबोचा

VIDEO: गणपति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत पर खड़ी थी भीड़, अचानक भरभरा कर गिरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement