Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को DGP पद से किया कार्यमुक्त, जानिए किस मामले में हुई ये कार्रवाई?

हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को DGP पद से किया कार्यमुक्त, जानिए किस मामले में हुई ये कार्रवाई?

शत्रुजीत कपूर को डीजीपी पद से कार्यमुक्त किए जाने के बाद ओपी सिंह को हरियाणा का कार्यवाहक DGP बनाया गया है। DGP से कार्यमुक्त किए जाने के बाद शत्रुजीत कपूर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन का पद संभालते रहेंगे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 15, 2025 10:47 am IST, Updated : Dec 15, 2025 10:56 am IST
शत्रुजीत कपूर DGP पद से हुए कार्यमुक्त- India TV Hindi
Image Source : X/MBUREAUCRATS शत्रुजीत कपूर DGP पद से हुए कार्यमुक्त

हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को डीजीपी पद से कार्यमुक्त कर दिया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर हुए विवाद के बीच छुट्टी पर भेजे जाने के दो महीने बाद ये कार्रवाई की गई है।

ओपी सिंह को बनाया गया कार्यवाहक डीजीपी

आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को रविवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से कार्यमुक्त किया गया है। कपूर की गैरमौजूदगी में राज्य पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ओपी सिंह को अगले आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) के रूप में नियुक्त किया गया है। 

ओपी सिंह 31 दिसंबर को होने वाले हैं रिटायर्ड

हरियाणा सरकार नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग को भेज सकती है, क्योंकि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 

शत्रुजीत कपूर संभालते रहेंगे ये जिम्मेदारी

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कपूर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन का पद संभालते रहेंगे। इंजीनियरिंग स्नातक कपूर को अगस्त 2023 में राज्य पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement