झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई, जबकि परिवार के दो लोग घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया है।
एक मासूम बच्ची भी हुई घायल
हादसे में एक अमरूद बेचने वाले की एक साल की बच्ची भी घायल हुई है, जो कि हादसा स्थल के नजदीक ही खड़ी थी। उसी दौरान कार के पहिए से एक रोड़ी उछटकर इस बच्ची के सिर में जा लगी। इसकी वजह से वह घायल हो गई। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शोक जताकर लौट रहा था परिवार
ये हादसा झज्जर-कोसली मार्ग पर स्थित गांव हसनपुर व रईया गांव के बीच हुआ है। जानकारी अनुसार, शनिवार को दिल्ली उत्तम नगर का एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गांव महेन्द्रगढ़ के पास स्थित झगडौली गांव में एक मौत पर अपनी कीया गाड़ी में सवार होकर शौक जताने के लिए गए थे। शौक जताने के बाद जब यह परिवार वापिस लौट रहा था तो उसी दौरान ही गांव हसनपुर के पास इनकी गाड़ी असंतुलित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई।
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंचे झज्जर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें मिली थी। जिसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
घायलों को रोहतक पीजीआई किया गया रेफर
उन्होंने कहा कि हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि दो अन्य घायल हुए है। इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसा स्थल पर ही एक साल की बच्ची को भी चोट आई है। उसे भी घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में मरने वालों में उत्तम नगर दिल्ली निवासी निर्मला देवी पत्नी लाल चंद, छगन पुत्र बनवारी लाल व लाल चंद पुत्र गिरधारी लाल शामिल है। हादसे में जिन लोगों को चोट अमर सिंह व अंकित पुत्र अमर सिंह शामिल है। हादसे में अमरूद बेचने वाली जिस बच्ची को चोट लगी है, उसका नाम परी पुत्री धर्मपाल बताया गया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है। फिलहाल मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवग्रृह में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है।
सुनील कुमार की रिपोर्ट