Thursday, May 09, 2024
Advertisement

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कैंसर के मरीज ऐसे रखें अपना ध्यान, डॉक्टर से जानें जरूरी बातें

अभिनेत्री किरण खेर हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गईं। वो ब्लड कैंसर की मरीज भी रही हैं। ऐसे में हर कैंसर के मरीजों के लिए सवाल उठता है कि, कोरोना से बचाव कितना जरूरी है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: March 22, 2023 13:21 IST
Cancer patients- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Cancer patients

Coronavirus cancer patients: देश में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्थिति ये है कि पिछले 24 घंट में 1134 मामले आए हैं और 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसी बीच डर इस बात का है कि जो लोग पहले से ही कुछ बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए कोरोना का होना कितना खतरनाक है जैसे कि बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। पर चिंता की बात ये है कि वे पहले से ही किरण खेर को मल्टिपल मायलोमा (multiple myeloma), नाम का एक प्रकार का ब्लड कैंसर से पीड़ित रही हैं। ऐसे में उनके लिए कोरोना पीड़ित होना कितना खतरनाक हो सकता है। इसी बारे में जानते हैं Dr. Avi Kumar, Senior Consultant, Pulmonology, Fortis Escorts, Okhla, New Delhi से। साथ ही जानेंगे कैंसर के मरीज कोरोना से कैसे बचें।

कैंसर के मरीजों में कोरोना का खतरा- Why Cancer patients are prone to catch COVID

Dr. Avi Kumar, बताते हैं कैंसर चाहे किसी भी प्रकार का हो, इस बीमारी के मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। अब बात, ब्लड कैंसर के मरीजों की करें तो उनमें हीमोग्लोबिन की कमी (low haemoglobin) होती है। इसके अलावा, शरीर किसी भी प्रकार के संक्रमण के लिए बेहद ही सेंसिटिव होता और इसलिए ऐसे लोगों में कोरोना का खतरा ज्यादा होता है।

covid-19

Image Source : FREEPIK
covid-19

बढ़ते कोरोना के बीच क्यों हो रही है XBB1.16 वैरिएंट पर बात, जानें कोई बड़ी मुसीबत की आहट तो नहीं?

कोरोना से बचाव के लिए कैंसर के मरीज क्या करें-Precaution tips for Cancer patients

कोरोना से बचाव के लिए कैंसर के मरीजों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि डॉ. अवी कुमार की मानें तो

-श्वसन तंत्र से जुड़ी साफ-सफाई (Respiratory hygiene) का खासतौर पर ध्यान रखें।
-हर कुछ देर में अपने हाथ धोते रहें (Wash your hands at frequent intervals)
-अपने आस-पास की जगहों और हाथों को जरूर साफ करें (Sanitise the area and hands)
- सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भीड़ भाड़ (Maintain social distance) वाली जगहों से दूर रहें। 
-कोरोना का टीका जरूर लें (Cancer patients should take covid vaccine)

शरीर से एक्सट्रा प्यूरिन को सोख लेंगी ये 2 चीजें, यूरिक एसिड के मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद

इतना ही नहीं, Dr. Avi Kumar का यह भी कहना है कि कैंसर रोगियों में कोविड-19 की गंभीरता अधिक हो सकती है। साथ ही इन लोगों में अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू में भर्ती होने और मौत का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में इन लोगों को सावधानियां बरतने के साथ अपना खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement