Friday, April 26, 2024
Advertisement

परेशान कर डालता है बालतोड़? इन टिप्स की मदद से छूमंतर हो जाएगा

अगर आप बालतोड़ की समस्या से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।

India TV Health Desk Edited by: India TV Health Desk
Published on: December 03, 2021 18:14 IST
boil home remedies - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/#BOILS बालतोड़ के लिए घरेलू उपाय 

Highlights

  • बालतोड़ की समस्या के लिए घरेलू उपाय।
  • पान के पत्ते, नीम का पेस्ट लगाने से ठीक हो जाएगी फूंसी।

शरीर पर किसी भी जगह से अगर एक भी बाल टूट जाए तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। ऐसा होने से बाल टूटने वाली जगह पर गांठ बन जाती है। शुरुआत में इसका पता  नहीं लग पाता है। लेकिन जब यही गांठ धीरे-धीरे फोड़ा या फुंसी के रूप में उभरकर दिखने लगती है तो परेशानी बढ़ जाती है। ये काफी दर्दनाक भी हो सकता है। फुंसी निकलने के साथ ही इसका उपचार शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि समय के साथ इसमें पस या मवाद जमा होने लगता है और घाव बनने का भी खतरा बना रहता है। हालांकि बाजार में ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें खाने से फोड़ा सूख सकता है, लेकिन उन दवाओं के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए घरेलू उपायों के जरिए इसे ठीक करना बेहतर होता है। इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता हैं।  

डायबिटीज के मरीज चीनी की जगह ऐसे इस्तेमाल करें मुलेठी पाउडर, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

ये घरेलू नुस्खे अपनाने से बालतोड़ की समस्या से मिलेगी राहत 

नीम का पेस्ट 

neem paste

Image Source : INSTAGRAM/ SOULACE.LIVING
नीम का पेस्ट 

बालतोड़ की समस्या होने पर नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे फोड़े-फुंसी वाली जगह पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण किसी भी तरह से इन्फेशन को फैलने से रोकते हैं।

अरंडी का तेल 

इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। रूई या कॉटन कपड़े पर अरंडी तेल की कुछ बूंदे डाल लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। थोड़ी देर बार हल्के हाथ से उस जगह को पानी से धुल लें। ऐसा करने से फायदा होगा।

हल्दी

किसी भी तरह के दर्द से राहत पाने के लिए हल्दी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है। बालतोड़ की समस्या होने पर प्रभावित जगह पर हल्दी का लेप लगाएं। इससे आपको आराम मिल सकता है।

मेहंदी का लेप 

बालतोड़ में होने वाली जलन को दूर करने के लिए मेहंदी का लेप लगाएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा। 

पान के पत्ते 

beetal leaves

Image Source : INSTAGRAM/ CHEFRAHULWALI
पान के पत्ते 

पान के पत्ते पाचन को सही रखने में सहायक होते हैं। इसका इस्तेमाल बालतोड़ की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। एक पान का पत्ता लेकर उसपर थोड़ा सा अरंडी का तेल लगाएं। इसे प्रभावित जगह पर लगाकर किसी कपड़े से बांध लें। ऐसा करने से फोड़े में जमा मवाद बाहर निकल जाएगा।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।  

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

पथरी के मरीजों को क्यों नहीं खाना चाहिए पपीता? इन बीमारियों में भी करें परहेज

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, मोतियों से चमक जाएंगे दांत

यूरिक एसिड के असर को कम कर सकता है टमाटर और नींबू, ये घरेलू नुस्खे भी हैं असरदार

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement