Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

शरीर पर हो रहे हैं सफेद-गुलाबी धब्बे तो हो सकता है ये इंफेक्शन, जानें बचाव के 5 उपाय

Tinea infection treatment: बरसात के मौसम में टीनिया वर्सिकलर इंफेक्शन फैल रहा है, इसमें इंसान के शरीर पर सफेद-गुलाबी धब्बे हो जाते हैं।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: July 08, 2023 6:00 IST
tinea versicolor infection prevention tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK tinea versicolor infection prevention

मानसून के मौसम में स्किन पर सफेद और लाल दाग की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इस फंगल इंफेक्शन को टीनिया वर्सिकलर कहा जाता है। नमी के मौसम में ये इंफेक्शन ट्रिगर हो सकता है और शरीर के कई हिस्सों में फैल सकता है। टीनिया वर्सिकलर इंफेक्शन (tinea versicolor treatment) का इलाज सही से न किया जाए तो यह चेहरे के साथ साथ कंधे, छाती और पीठ पर फैल सकता है। इस इंफेक्शन से स्किन में खुजली भी हो सकती है। इलाज के साथ आमतौर पर टीनिया वर्सिकलर इंफेक्शन को ठीक होने में 1 से 2 हफ्ते का समय लगता है।

टीनिया वर्सिकलर को रोकने के तरीके (Ways to Prevent Tinea Versicolor)

  • मानसून के मौसम में ढीले कपड़े पहनें। चुस्त कपड़े पहनने से इस इंफेक्शन के बढ़ने का खतरा रहता है।
  • वर्कआउट करने के बाद नहाना चाहिए, जिससे शरीर में पसीने के कारण ये इंफेक्शन न फैले।
  • इंफेक्शन वाले हिस्से पर धूप न लगने दें। सूरज की रोशनी से इसमें खुजली की समस्या बढ़ सकती है।
  • एंटी फंगल शैंपू और क्रीम का इस्तेमाल करें। 
  • नहाने के पानी में 1 ढक्कन नीम ऑयल डालकर नहाएं।

टीनिया वर्सिकलर इंफेक्शन से बचाव के उपाय

  1. टीनिया वर्सिकलर इंफेक्शन को सेहुआ नाम से भी जाना जाता है। इससे बचने के लिए आप एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ये ज्यादा फैल चुकी है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  2. चंदन का लेप लगाएं, इससे आपको ड्राइनेस और खुजली से राहत मिलेगी। 
  3. शहद में चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाएं, शहद में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो इंफेक्‍शन को बढ़ने से रोकेंगे।
  4. फंगल इंफेक्‍शन होने पर स्‍किन ड्राई हो जाती है ऐसी स्थिति में एंटी फंगल मॉइश्‍चराइज का प्रयोग करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: मानसून में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव के ये कारगर उपाय

क्या होता है जूनोटिक रोग? आपके लिए जानना क्यों है जरूरी? घर का कोई भी मेंबर आसानी से चपेट में आ सकता है

इस चाय को पीने से नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर, जानें इसे बनाने का तरीका

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement