Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Yoga Day 2023: दिमाग को शांत और एकाग्र करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, टेंशन भी होगी दूर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023: सेहतमंद रहने के लिए मानसिक शांति बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं Mental Peace के लिए 5 योगासन।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 21, 2023 6:00 IST
yoga for mental peace- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK yoga for mental peace

भारत में योग विज्ञान की खोज हजारों सालों पहले हुई थी, जो कि आज के समय में पूरी दुनिया में फैला है। भारत हो या विदेश, हर जगह लोग योगा करने के फायदे जानने के बाद इसे करना शुरू कर देते हैं। योगा से शरीर की लगभग हर बीमारी का इलाज किया जा सकता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को मानसिक शांति यानि Mental Peace नहीं मिलती है, ऐसे में अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय योगा करने के लिए निकाल लें तो आपका दिमाग शांत (Physical and Mental stress) हो सकता है। यहां हम आपको 5 योगासनों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें रोजाना करके आप अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं।

मानसिक शांति के लिए योग (yoga for mental peace) 

जानुशीर्षासन (Janusirsasana for mental peace)

Janusirsasana for mental peace

Image Source : FREEPIK
Janusirsasana for mental peace

जानुशीर्षासन का अभ्यास करके मन को शांत किया जा सकता है। जो व्यक्ति थकान, चिंता, सिरदर्द और नींद न आने की समस्या से परेशान है उसे जानुशीर्षासन जरूर करना चाहिए। इस आसन को करके न सिर्फ मन शांत होगा बल्कि मांसपेशियों में भी ताकत आएगी।

उत्तानासन (Uttanasana for mental peace)

Uttanasana for mental peace

Image Source : FREEPIK
Uttanasana for mental peace

मानसिक शांति के लिए उत्तानासन करना चाहिए। इसे करने से शरीर की स्ट्रेचिंग होती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। उत्तानासन मन को शांत करने के साथ साथ एंग्जाइटी में भी राहत देता है। जो लोग नींद न आने की बीमारी से परेशान हैं उन्हें ये आसन जरूर करना चाहिए।

बालासन (Balasana for mental peace)

Balasana for mental peace

Image Source : FREEPIK
Balasana for mental peace

बालासन को चाइल्ड पोज भी कहा जाता है। इसे करने से दिमाग शांत रहता है और पीठ दर्द से छुटकारा भी मिलता है। जब भी आपको लगे कि आप अशांत महसूस कर रहे हैं तो ये आसन जरूर करें। 

सेतुबंधासन (Setu Bandha Sarvangasana for mental peace)

Setu Bandha Sarvangasana for mental peace

Image Source : FREEPIK
Setu Bandha Sarvangasana for mental peace

सेतुबंधासन को ब्रिज पोज भी कहा जाता है क्योंकि इस आसन को करने पर शरीर में पुल जैसी आकृति बनती है। सेतुबंधासन को करने से मन शांत रहता है और शरीर में भी एनर्जी आती है। सेतुबंधासन से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है।

भुजंगासन (Bhujangasana for mental peace)

Bhujangasana for mental peace

Image Source : FREEPIK
Bhujangasana for mental peace

भुजंगासन मानसिक शांति दिलाने में कारगर साबित होता है। इसके अलावा भुजंगासन करने से पीठ दर्द से भी राहत मिलती है। भुजंगासन का लाभ उठाने के लिए इसे रोजाना कम से कम 5 बार जरूर करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: Yoga Day 2023: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन

Yoga Day 2023: Thyroid कंट्रोल कर सकते हैं ये 4 योगासन, आज से ही करें अभ्यास

सुबह नंगे पैर घास पर चलने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, दूर रहेंगी बीमारियां

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement