3 डिग्री लुढ़कने जा रहा पारा, सर्दी से जमेगी ''कुल्फी''! पढ़ें आपके इलाके में कितनी बढ़ने वाली है ठंड
राष्ट्रीय | 27 Nov 2025, 9:02 AMIMD Weather Forecast: अगले कुछ दिन मौसम में तेजी से बदलाव होगा और कुछ इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानमान जारी किया है।