Friday, March 29, 2024
Advertisement

अयोध्या मामला LIVE: CJI ने कहा- 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी नहीं हुई तो एक दिन भी एक्स्ट्रा नहीं मिलेगा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस केस से जुड़े अपडेट्स...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 27, 2019 8:10 IST
Supreme Court | PTI- India TV Hindi
Supreme Court | PTI

नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। फिलहाल मुस्लिम पक्ष के वकील अदालत के सामने अपनी दलीलें रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सितंबर, 2010 के अपने फैसले में अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि को ‘राम लला’, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई कर रही है। आइए, जानते हैं इस सुनवाई से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:

Latest India News

Ayodhya Case Hearing Supreme Court Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लंच के बाद एक वकील ने सुनवाई शुरू होते ही कहा कि हमारे और निर्मोही अखाड़े के बीच जमीन के अधिकार को लेकर झगड़ा है, हमें भी सुना जाए। इस पर CJI ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'हम रोज-रोज इसकी सुनवाई करते रहेंगे? क्या हम मेरे रिटायमेंट के आखिरी दिन तक इसकी सुनवाई करेंगे? आज सुनवाई का 32 वां दिन है और आप अब कह रहे है कि आपको भी सुना जाए।' CJI ने सुनने से मना किया।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    धवन ने कहा, ‘जिस रिपोर्ट की बात की जा रही है, उसका एक लेखक है और हम लेखन पर सवाल नहीं उठा रहे हैं।’ मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने बुधवार को एएसआई की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हर अध्याय एक लेखक ने लिखा है लेकिन सारांश में किसी का जिक्र नहीं है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ को बताया कि वे एएसआई रिपोर्ट के सारांश के लेखकीय दावे पर सवाल नहीं उठाना चाहते। धवन ने कहा, ‘यह उम्मीद नहीं की जाती है कि हर पृष्ठ पर हस्ताक्षर हों। रिपोर्ट के लेखकीय दावे और सारांश पर सवाल उठाने की आवश्यकता नहीं है। यदि हमने न्यायालय का समय बर्बाद किया है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।’ 

  • 1:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्षकारों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की 2003 की रिपोर्ट के लेखकीय दावे पर सवाल करने को लेकर गुरुवार को यू-टर्न लिया और मामले में उच्चतम न्यायालय का समय बर्बाद करने के लिए उससे माफी मांगी।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    धवन ने कहा विस्तृत आपत्तियां रिपोर्ट के खिलाफ की गईं थीं और यह भी कहा गया था कि रिपोर्ट को अदालत स्वीकार नहीं करे, पर ऐसा नहीं किया गया।

     

  • 11:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुस्लिम पक्ष के वकील धवन ने कहा, 'मैं ASI रिपोर्ट पर कुछ बातें कोर्ट के सामने रखना चाहता हूं।' CJI ने अनुमति दी।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हिन्दू पक्ष ने कहा 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को रिजॉइंडर दाखिल करेंगे। वहीं, CJI रंजन गोगोई ने कहा है कि अगर 18 अक्टूबर तक बहस पूरी नहीं होती तो उसके बाद एक भी दिन एक्स्ट्रा नहीं मिलेगा।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    CJI ने फिर इस बात पर जोर दिया कि 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाए। वैद्यनाथन ने कहा रिजॉइंडर के लिए 3-4 दिन चाहिए। वहीं, मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा आज अपनी जिरह खत्म कर लेंगी। CJI ने पूछा, 'पूजा सूट नम्बर 4 के लिए 2 दिन काफी हैं?' इसपर मुस्लिम पक्ष के वकील धवन ने कहा, 'मेरे हिसाब से कम हैं।'

  • 11:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में 32 वें दिन की सुनवाई जारी है। CJI रंजन गोगोई ने कहा है कि जिरह की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दोनों पक्षकारों से पूछा कि बताइए कि आप लोग कैसे अपनी जिरह पूरी करेंगे?

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement