Saturday, May 18, 2024
Advertisement

'आप की अदालत' में अनिल कपूर ने कहा, 'बिग बी ने मुझे दी थी सलाह, कभी फिल्मों से ब्रेक मत लेना'

फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि किस तरह एक बार उन्होंने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लेने के बारे में सोचा था लेकिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी 'कभी इस तरह की गलती मत करना।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 29, 2017 17:26 IST
Aap ki adalat- India TV Hindi
Aap ki adalat

नई दिल्ली, 29 जुलाई। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि किस तरह एक बार उन्होंने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लेने के बारे में सोचा था लेकिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी 'कभी इस तरह की गलती मत करना।'

रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत', जिसका प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा, में 60 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'हां, मैंने ब्रेक लेने की कोशिश की थी। I look upto दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन साहब, नसीरुद्दीन शाह, कमल हसन साहब, ये सब बड़े-बड़े फनकार हैं। अमितजी ने 5 साल का ब्रेक लिया था, खुदा गवाह के बाद। वो न्यूयॉर्क गए थे, he lived a normal life, मुझे लगा अमिताभजी ने लिया होगा तो सही होगा, मैं अरमान की शूटिंग कर रहा था, मैं गया उनके पास, मैंने उनसे कहा, मैं भी 25 साल से काम कर रहा हूं अमितजी, मैं ब्रेक लेना चाहता हूं। उन्होंने कहा, कभी जिन्दगी में मत करना, वो गलती मत करना, ब्रेक मत लेना, immediately मैं अगले दिन गया, दो फिल्में साइन कर ली मैंने।'

अपने ‘एजलेस’ लुक के राज के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कहा, 'I am 60 years old, मैं 24 दिसंबर को 61 वर्ष का हो जाऊंगा।मेरा राज है, खुश रहो, be positive, be happy, and you will be young. ...अगर राज़ मैंने बता दिया तो जो मेरे दूसरे कलाकार हैं, एक्टर हैं, ये सीक्रेट है। ये जड़ी-बूटी है मेरे पास, एक वक्त आएगा, जब मैं लोगों को ये जड़ी-बूटी बेचूंगा..दुनिया में बेचूंगा और एक बहुत ही अमीर और कामयाब आदमी बन जाऊंगा..अगर बाबा रामदेव बन जाऊंगा तो बहुत जबरदस्त हो जाएगा। 20 हजार करोड़ की मेरी भी कंपनी हो जाएगी।'

फिल्म Slumdog Millionaire के लिए ऑस्कर के स्टेज पर जाने को अनिल कपूर ने महान पल बताते हुए कहा, 'पूरी दुनिया में जो भी फनकार हो, एक्टर हो, डायरेक्टर हो, उसकी सिर्फ एक ही तमन्ना होती है कि वो ऑस्कर स्टेज पर जाए, मेरा मानना है कि यह किसी भी कलाकार की जिंदगी का महान क्षण होता है। मैं एक छोटा सा हिस्सा था उस फिल्म (Slumdog Millionaire)का, पर ऑस्कर के स्टेज पर जाना, it was the greatest feeling, वो मरते दम तक मेरे सीने में रहेगा।'

अनिल कपूर ने कहा,  फिल्म पुकार के लिए नेशनल अवॉर्ड पाना मेरे लिए एक महान क्षण था। वो (फिल्म पुकार) मेरी बहुत करीबी फिल्म है, it was one of the most underrated films पुकार, उस वक्त इतनी कामयाब नहीं हुई थी, जितनी होनी चाहिए। उस वक्त हृतिक रोशन की फिल्म - कहो ना प्यार है - रिलीज हुई थी, जो बड़ी हिट हो गई, मगर जब मुझे नेशनल अवार्ड मिला, I felt redeemed, मुझे लगा, नहीं यार, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।'

यह पूछे जाने पर कि जब उनकी बेटी सोनम कपूर ने राष्ट्रीय पुरस्कार (‘नीरजा’ के लिए) जीता था तो उन्हें कैसा लगा था, अनिल कपूर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से वह मोमेंट मेरे लिए ऑस्कर से बढ़कर था। जब सोनम स्टेज पर गईं, और जब प्रेजीडेन्ट प्रणव मुखर्जी साब ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया, तो मुझे आनन्द हो गया। मन खुश हो गया।’

कपूर ने अपनी शादी का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी शादी बेहद ही सादे समारोह में हुई थी जिसमें सिर्फ 12-13 मेहमान आए थे। कपूर ने कहा, ‘सुनीता मेरी गर्लफ्रेंड थीं, और काफी वक्त गुजरता जा रहा था। उनके मां-बाप चाहते थे कि मैं शादी करूं, मैंने कहा, जब तक मेरे पास पैसे नहीं होंगे, घर नहीं होगा, कैसे शादी कर सकता हूं? जिस दिन मैने सुभाष घई की फिल्म 'मेरी जंग' साइन की, उसी दिन मैंने कहा, अब मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैंने कहा, सुनीता, कल सुबह शादी है। मैंने कहा, या कल सुबह, या कभी नहीं। बेचारी ने तीन घंटे में मेहंदी वाला पूरा अरेन्ज किया, और कुल 12 या 13 लोग थे, मैंने शादी की।’

कपूर ने कहा, ‘कभी-कभी लोग बहुत धूमधाम मचाते हैं शादी के लिए, हजारों करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, और दो साल में उनकी शादी...समझ गए आप लोग। तो दिल से दिल मिलते हैं, और marriages are made in heaven। तो 'मेरी जंग' की वजह से मैंने उनसे शादी की।’

कपूर ने एक और घटना के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक बार ‘रॉकी’ फिल्म में संजय दत्त के लिए बनवाया गया सूट पहन लिया था और एक शादी अटेंड करने चले गए थे। उन्होंने कहा, ‘कपड़े चाहिए थे मुझे। मैं कस्ट्यूम डिजाइनर Kachin's के पास गया। मैंने कहा कपड़े दो, तो उसने कहा, तुम्हें तो सिर्फ संजय दत्त के कपड़े फिट आएंगे। तो संजय दत्त के कुछ सूट्स बन रहे थे, फिल्म रॉकी के लिए और उनके पर्सनल, तो मैंने ट्राई की, तो मुझे फिट हो गए। उस वक्त संजय दत्त की और मेरी बॉडी एक जैसी थी, अभी तो संजय दत्त की बॉडी मेरे से बेहतर है। उन्होंने अच्छी बॉडी बनाई है, तो थोड़े बहुत alter करके उनके कपड़े मुझे फिट हो गए। तो ये है, भाड़े के कपड़े नहीं थे, किसी दोस्त के कपड़े मुझे दे दिए थे। भाड़ा नहीं दिया था, फ्री दिया था उसने। मगर हां, मैं संजय दत्त के कपड़े पहन कर घूमता था।’

जब रजत शर्मा ने उनसे कहा कि जैकी श्रॉफ ने कहा था आपने एक सीन के लिए उन्हें 32 थप्पड़ मारे थे, उस घटना को याद करते हुए अनिल कपूर ने कहा, 'नहीं जैकी ने मारे मुझे, मैंने कहा था कि बड़ा सॉफ्ट मार रहा है, फील नहीं आ रहा है, मार तू, सच में उसने 20-25 थप्पड़ मार दिए मुझे। शॉट करेक्ट हुआ मगर।' रजत शर्मा के यह जिक्र करने पर कि ‘बेटा’ फिल्म में एक merry-go-round झूला था, और आपने उसमें अपने को बांध लिया था, माधुरी दीक्षित बड़ी अपसेट हो गई थीं, अनिल कपूर ने कहा, ‘ये मैं आज पोल खोल ही देता हूं। वहां मैं माधुरी को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था। तब माधुरी की शादी हुई नहीं थी।’

कॉमेडी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कपूर ने कहा, 'कॉमेडी जो है ना, its a very serious business. जैसे ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चमेली की शादी’, ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’, ‘मुबारकां’। लोग समझते हैं ये कॉमेडी है, एन्टरटेनमेन्ट है, आसानी से गए सेट पर, और फिल्म में आप लोग हंस लिए। कॉमेडी एक गंभीर चीज है। हमारे डायरेक्टर अनीस (बज़्मी) वो कहते हैं कि जब मैं सबसे हुर्रे मूड में होता हूं, तब मैं सबसे अच्छा कॉमेडी सीन लिखता हूं। तो, सेट पर बहुत ही गंभीर वातावरण होता है, क्योंकि comedy is serious business। उसमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आप रोमांटिक फिल्म, ड्रामाटिक सीन किसी के साथ भी कर सकते हैं। ड्रामा, ऐक्शन, सबकुछ कर सकते हैं। लो एंगल कैमरा कर लिया, लाइटें लगा ली, लाल, पीली, अच्छे कपड़े पहन लिए। स्विटजरलैंड, न्यूयॉर्क जाकर शूटिंग कर ली। कॉमेडी में ये सब नहीं चलेगा, कॉमेडी में आपको मेनत करनी पडती है, आपको या तो कॉमेडी आती है या नहीं आती।'

रजत शर्मा के शो आप की अदालतमें अनिल कपूर का प्रसारण इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे होगा। रविवार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे इस शो को फिर से प्रसारित किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement