Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Covid-19 India Live News Updates: देशभर में कोरोना के 10 हजार 229 नए मरीज, एक्टिव मामले- 1 लाख 34 हजार 096

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 38 दिनों से 20,000 से कम है और अब लगातार 141 दिनों से दैनिक नए मामले 50,000 से कम आ रहे हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: November 16, 2021 6:41 IST
Coronavirus cases in India today active cases lowest in 523 days देशभर में कोरोना के 10 हजार 229 नए - India TV Hindi
Image Source : PTI देशभर में कोरोना के 10 हजार 229 नए मरीज, एक्टिव मामले- 1 लाख 34 हजार 096

नई दिल्ली. देश में एक दिन में 10,229 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,44,47,536 हो गए हैं जबकि एक्टिव मामले घटकर 1,34,096 हो गए हैं जो पिछले 523 दिन में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 125 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,655 हो गई।

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 38 दिनों से 20,000 से कम है और अब लगातार 141 दिनों से दैनिक नए मामले 50,000 से कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हो गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 0.39 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,822 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है। यह पिछले 42 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 52 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.34 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Latest India News

Covid-19 India Live News Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    लद्दाख में कोविड-19 के 28 नए मामले

    लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,176 हो गए जबकि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 173 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सभी 28 नये मामले लेह में सामने आए हैं। साथ ही बताया कि रविवार को लद्दाख में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। लद्दाख में कोविड से अब तक 211 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 153 की लेह में और 58 की करगिल में हुई है।

  • 12:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले

    अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,220 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.
    एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है। राज्य में अभी 44 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। रविवार को, दो और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,896 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.41 प्रतिशत है।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 118 नये मामले सामने आये

    महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 118 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,682 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि दो और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,555 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। 

  • 11:58 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले

    अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 7,674 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 11 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। ये सभी लोग दक्षिण अंडमान जिले में उपचाराधीन हैं। उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में संक्रमण का अभी कोई मामला नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement