Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बिछी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बिछी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

शिमला के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते सड़कें जाम होने से जनजवीन प्रभावित हुआ जबकि नारकंडा में हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क के जाम होने से यातायात को बसंतपुर और किंगल की ओर मोड़ दिया गया...

Reported by: Bhasha
Updated : February 12, 2018 15:52 IST
snowfall- India TV Hindi
snowfall

शिमला: हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों में आज सुबह से ही रुक रुककर बर्फबारी हो रही है, वहीं राज्य के निचले इलाकों में भारी बारिश हुई है। शिमला के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के चलते सड़कें जाम होने से जनजवीन प्रभावित हुआ जबकि नारकंडा में हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क के जाम होने से यातायात को बसंतपुर और किंगल की ओर मोड़ दिया गया।

शिमला जिले के आयुक्त अमित कश्यप ने बताया कि ढली से आगे एहतियाती तौर पर पहले ही यातायात बंद कर दिया गया था लेकिन अब शिमला के ऊपरी इलाकों में सड़कें खुली हैं और रामपुर जाने वाली एचआरटीसी की बसों को बसंतपुर के रास्ते मोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘शिमला शहर में कहीं भी यातायात बाधित नहीं है और अस्पताल की ओर जाने वाले सभी मार्ग खुले हैं।’’

shimla

shimla

मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय अधिकारी ने ऊंचे एवं मध्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने और अगले दो दिनों तक बारिश एवं बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। इस बीच कोठी में 15 सेंटीमीटर, केलोंग में 11 सेंटीमीटर, ब्रह्मपुर में 10 सेंटीमीटर, नारकांडा में आठ सेंटीमीटर, ठियोग में तीन सेंटीमीटर, कुफरी में दो सेंटीमीटर, काल्पा में 1.6 सेंटीमीटर, जुब्बाल में 1.3 सेंटीमीटर और मशोह्बरा में 0.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

राज्य में केलोंग सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां न्यूनतम तामपान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके बाद न्यूनतम तापमान कुफरी में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और काल्पा में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

प्रमुख पर्यटक रिजॉर्ट शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.2 डिग्री सेल्सियस और 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement