Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दिल्ली मेट्रो: द्वारका-नजफगढ़ ग्रे लाइन का हुआ शुभारंभ, अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई

नजफगढ़ के शहरी-ग्रामीण इलाके को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 04, 2019 19:55 IST
Grey Line Metro- India TV Hindi
Grey Line Metro

नयी दिल्ली: नजफगढ़ के शहरी-ग्रामीण इलाके को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह इस कॉरिडोर पर एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस कॉरिडोर पर तीन स्टेशन-द्वारका (ब्लू लाइन के लिए बदलाव स्थल), नंगली और नजफगढ़ हैं। 

Related Stories

पुरी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के पहले खंड की शुरूआत 2002 में हुई थी और 17 साल में इसका दायरा बढ़ कर 377 किलोमीटर हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने शहर के रूप में राष्ट्रीय राजधानी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम के बाद केजरीवाल ने कहा कि ग्रामीण दिल्ली और बाहरी दिल्ली का जितना विकास आप सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। 

केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह, भारत में जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सू भी मौजूद थे। हीरामत्सू ने कहा,‘‘प्रौद्योगिकी और आर्थिक दोनों तरीके से दिल्ली मेट्रो के साथ भागीदारी करने के लिए जापान को गर्व है। जापान भारत में अन्य मेट्रो परियोजनाओं में भी मदद कर रहा है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement