Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. OIC के एक प्रस्ताव पर भारत का सख्त जवाब, कहा- ‘जम्मू-कश्मीर है देश का अभिन्न अंग, आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा है मुद्दा’

OIC के एक प्रस्ताव पर भारत का सख्त जवाब, कहा- ‘जम्मू-कश्मीर है देश का अभिन्न अंग, आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा है मुद्दा’

भारत ने OIC के एक प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और यह मुद्दा देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

Written by: Bhasha
Published : Mar 03, 2019 09:13 am IST, Updated : Mar 03, 2019 09:13 am IST
External Affairs Minister Sushma Swaraj addresses as...- India TV Hindi
Image Source : PTI External Affairs Minister Sushma Swaraj addresses as ‘Guest of Honour’ at the 46th Foreign Ministers' Meeting of Organisation of Islamic Cooperation in Abu Dhabi, Friday, March 1, 2019.

नई दिल्ली: भारत ने OIC के एक प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और यह मुद्दा देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की हाल ही में अबूधाबी में बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर को लेकर भी एक प्रस्ताव सामने आया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मामले में प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘‘जम्मू-कश्मीर पर प्रस्ताव के बारे में हमारी स्थिति अडिग और पूर्व परिचित है। हमारा जोर देकर कहना है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यह मुद्दा भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित है।’’

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि OIC के हालिया संपन्न 48वें सत्र का समापन ऐसे प्रस्ताव के साथ हुआ है जो कश्मीर मुद्दे पर पााकिस्तान का ‘‘समर्थन’’ करता है। गौरतलब है कि OIC में 57 देश शामिल हैं और इनमें से अधिकांश ऐसे देश हैं जहां मुस्लिम बहुसंख्यक है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement