Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अयोध्या पर नई पहल, कोर्ट से बाहर समझौता; हाजी महबूब ने लिखी चिट्टी

अयोध्या पर नई पहल, कोर्ट से बाहर समझौता; हाजी महबूब ने लिखी चिट्टी

इस बीच राम मंदिर के मुद्दे पर 25 नवंबर को अयोध्या में एक बड़ा संत सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वीएचपी के नेता और कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 13, 2018 10:21 am IST, Updated : Nov 13, 2018 10:57 am IST
अयोध्या पर नई पहल, कोर्ट से बाहर समझौता; हाजी महबूब ने लिखी चिट्टी- India TV Hindi
अयोध्या पर नई पहल, कोर्ट से बाहर समझौता; हाजी महबूब ने लिखी चिट्टी

नई दिल्ली: अयोध्या विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने की कोशिशें एक बार फिर से तेज हो गई है। बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब ने चिट्टी लिखकर श्री-श्री रविशंकर को अपना समर्थन दिया है और साफ किया है कि वो राम मंदिर मसले का आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट के पक्ष में हैं। हाजी महबूब की चिट्ठी के बाद श्री-श्री रविशंकर के प्रतिनिधि ने हाजी महबूब से मुलाकात की है। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मामले के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी इस फॉर्मूले के साथ खड़े नहीं दिखाई देते।

Related Stories

श्री श्री रविशंकर की तरफ से अयोध्या पहुंचे गौतम बिग ने भी बताया कि श्री श्री रविशंकर मानते हैं कि अगर राम मंदिर का मुद्दा आपसी सहमती से सुलझेगा तो किसी के दिल में कोई खटास नहीं रहेगी। फिलहाल ये कोशिश रंग लाएगी, इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। वजह है कि रविशंकर के इस फॉर्मूले को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मामले के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी सिरे से खारिज कर दिया है।

इस बीच राम मंदिर के मुद्दे पर 25 नवंबर को अयोध्या में एक बड़ा संत सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वीएचपी के नेता और कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच गए हैं। उससे पहले ये बातचीत को कोशिश हो रही है। हलांकि विश्व हिंदू परिषद को ना इस बातचीत पर भरोसा है और ना ही सुप्रीम कोर्ट पर।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement