Friday, April 19, 2024
Advertisement

कश्मीर घाटी में शांति के माहौल के बीच बाजार गुलजार, करगिल में ईद के लिए जमकर हुई खरीदारी

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद अब जीवन पटरी पर लौटने लगा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 11, 2019 12:55 IST
Jammu and Kashmir: Valley coming back to normalcy, all set to celebrate Eid- India TV Hindi
जम्मू और कश्मीर में हालात अब तेजी से सामान्य हो रहे हैं | Twitter

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बड़े फैसले के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था, लेकिन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सूबे का माहौल शांतिपूर्ण ही रहा है। कश्मीर घाटी में जिंदगी पटरी पर लौट रही है और लोग ईद की तैयारियों में व्यस्त हैं। यहां पाबंदियों में थोड़ी ढील दिए जाने के बाद अच्छी-खासी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही देखी गई।

घाटी के बाजारों में चहल-पहल बढ़ी

अनुच्छेद 370 पर हुए ऐतिहासिक फैसले के बाद कश्मीर घाटी के हालात में भी काफी सुधार देखने को मिला है। 12 अगस्त को बकरीद के त्योहार को देखते हुए घाटी के कई जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान श्रीनगर, अनंतनाग, बडगाम जिलों में लोगों को सड़कों पर निकलने की इजाजत दी गई। आम लोग बाजारों में सामान खरीदते और सार्वजनिक स्थलों पर घूमते दिखे और कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

Kashmir Valley coming back to normalcy, all set to celebrate Eid

बजारों में अच्छी-खासी रौनक देखने को मिली और कहीं कोई तनाव नजर नहीं आया | Twitter

श्रीनगर में बाजार और एटीएम खुले
शनिवार से श्रीनगर में दुकानें, बाजार और एटीएम भी खुल गए हैं और बाजारों में रौनक लौटने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती अभी भी पहले की तरह ही है। राज्य के हालात की जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पथराव की मामूली घटना को छोड़कर यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और पिछले एक सप्ताह से घाटी में शांति का माहौल है।

Kashmir Valley coming back to normalcy, all set to celebrate Eid

सूबे में बंदिशों में थोड़ी ढील दी गई और बाजार गुलजार हो गए | Twitter

इंटरनेट और टेलीफोन सेवा अब भी बंद 
कश्मीर घाटी में सुरक्षा के लिए अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इसके साथ अफवाहों आदि को फैलने से रोकने के लिए लिए घाटी के सभी जिलों में अब भी इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर रोक जारी है। ईद के मौके पर किसी अप्रिय स्थिति को पैदा होने से रोकने के लिए सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जवानों को भी पूरी सतर्कता बरतने और आम लोगों की सहूलियत के इंतजाम तय करने के निर्देश दिए गए हैं।

Kashmir Valley coming back to normalcy, all set to celebrate Eid

घाटी में वाहनों की आवाजाही भी नजर आई | Twitter

करगिल में ईद की खरीदारी जोरों पर
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को करगिल क्षेत्र में बाजारों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भारी भीड़ देखी गई क्योंकि लोगों ने ईद के लिए बड़े उत्साह के साथ खरीदारी की तथा स्कूल और कालेज खुले रहे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद जनजीवन अब सामान्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि पांच जिलों जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर और रियासी जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुले और सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति बढ़ी। उन्होंने बताया कि डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई। 

Kashmir Valley coming back to normalcy, all set to celebrate Eid

ईद के लिए खरीदारी करती दिखीं महिलाएं | Twitter

‘कश्मीर घाटी में हुआ था छिटपुट विरोध’
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के खिलाफ कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों में छिटपुट विरोध हुआ था और इनमें से किसी में भी 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं थे। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कश्मीर में लगभग 10 हजार लोगों द्वारा विरोध किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे ‘मनगढ़ंत और गलत’ बताया। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ, रजौरी और रामबन जिलों में पाबंदियां जारी रहेंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement