Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindi Breaking News Updates Sept 28: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News Updates Sept 28: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 28, 2018 19:22 IST
breaking news- India TV Hindi
breaking news

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Breaking News of September 28:

06:49 PM: दिल्ली सरकार के असहयोग के कारण, दिल्ली के निवासी आयुषमान भारत के लाभ का आनंद नहीं ले पाएंगे: दिल्ली में बीजेपी प्रमुख अमित शाह

06:00 PM: एंजेला मार्केल युद्ध से तबाह सीरिया की स्थिति पर तुर्की, रूस और फ्रांस के नेताओं से करेगी बातचीत।

05:16 PM: टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने जीती होटल ताज मानसिंह की नीलामी।

04:30 PM: भारत बनाम बांग्लादेश, फाइनल मैच, एशिया कप 2018: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला।

04:08 PM: इंडोनेशिया में 7.5 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके के बाद आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी करी।

03:50 PM: सेंसेक्स 97.03 अंक गिरकर 36,227.14 पर; निफ्टी 47.10 अंक घटकर 10,930.45 अंक पर बंद।

03:47 PM: उच्चतम न्यायालय में केन्द्र ने मणिपुर पुलिस की उस याचिका का समर्थन किया जिसमें उसके खिलाफ कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों की सुनवाई करने वाली पीठ को हटाने की मांग की गयी है।

03:33 PM: पीठ की इन कथित टिप्पणियों से पुलिस और सशस्त्र बलों का मनोबल प्रभावित हुआ है कि ये पुलिसकर्मी ‘‘हत्यारे’’ हैं: अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय में कहा।

03:28 PM: सशस्त्र बल मणिपुर में उग्रवाद से लड़ने में मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं और अदालत की टिप्पणियों ने उनका मनोबल पूरी तरह हिला दिया है: अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय में कहा।

03:15 PM: मुंबई की एक अदालत ने पुलिस की अनुमति के बिना शहर में जनसभा करने के लिए 2014 के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सात अन्य को बरी किया।

02.45 PM: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज  उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया, खुद को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग अलग राज्यों में मांगता था सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल

02.15 PM: शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को हायपरटेंशन के चलते जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया

01.41 PM: सुप्रीम कोर्ट ने माना कि गिरफ्तारी राजनैतिक नहीं, कांग्रेस का पर्दाफाश: संबित पात्रा

01.00 PM: दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीन तलाक अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

12.30 PM: राफेल डील पर बोले कमल हसन, 'संदेह है इसलिए हम जांच की मांग कर रहे हैं। हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे लेकिन संदेह कर रहे हैं।'

11.47 AM: बहुमत के विपरीत न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा कि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी राज्य द्वारा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है

11.30 AM: भीमा-कोरेगांव मामला: सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच से इंकार किया, 4 हफ्ते के लिए बढ़ाई नज़रबंदी

11.00 AM: केरल के सबरीमाला मंदिर में 10-50 साल की उम्र की महिलाओं को प्रवेश की मिली अनुमति, संविधान पीठ ने 800 साल पुरानी परंपरा को असंवैधानिक करार दिया

10.30 AM: राफेल पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से नाराज़ होकर पार्टी नेता तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ी, लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दिया

10.05 AM: जोधपुर में पीएम मोदी ने 'पराक्रम पर्व' सैन्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

09.40 AM: बिहार में दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन कोच दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतरे

08.45 AM: सुषमा स्वराज ने पाक विदेश मंत्री को किया नजरअंदाज, मीटिंग के बीच में उठकर निकलीं बाहर

07.30 AM: हरियाणा के यमुनानगर में आज सुबह हथनी कुंड बराज से 13899 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा

07.15 AM: उत्तर प्रदेश: कन्नौज में स्कूल जा रही नाबालिग बच्ची के साथ कथित रेप, आरोपी फरार

07.00 AM: भीमा-कोरेगांव मामला: गिरफ्तार पांच कार्यकर्ताओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

06:45 AM: आज फिर बढ़े तेल के दाम; दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 18 पैसे हुआ महंगा, मुंबई में भी बढ़ोतरी

06.30 AM: वेस्टमिंस्टर कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश एम्मा आर्बथनॉट ने दाऊद इब्राहिम के साथी जबीर मोतीवाला को बेल देने से किया इनकार। प्रत्यर्पण केस में 19 को होगी सुनवाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement