Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के नए भूमि कानून के खिलाफ रैली निकाली

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के नए भूमि कानून के खिलाफ रैली निकाली

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर में नए भूमि कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को रैली निकाली और कहा कि वह सभी जनविरोधी और युवा विरोधी नीतियों का विरोध करेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 30, 2020 11:48 pm IST, Updated : Oct 30, 2020 11:48 pm IST
NC takes out rally against new J-K land law- India TV Hindi
Image Source : FILE NC takes out rally against new J-K land law

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर में नए भूमि कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को रैली निकाली और कहा कि वह सभी जनविरोधी और युवा विरोधी नीतियों का विरोध करेगी। पार्टी ने कहा कि वह संविधान के तहत जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिले हक और विशेषाधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करती रहेगी। 

Related Stories

पार्टी के जम्मू क्षेत्र के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। राणा ने सवाल किया, ‘‘जम्मू कश्मीर के भाजपा नेताओं ने लोगों को हमेशा आश्वस्त किया है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बावजूद जमीन और नौकरियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। सारे आश्वासन कहां गए।’’

कश्मीर में भाजपा नेताओं की हत्याओं के बारे में पूछे जाने पर राणा ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हरकत है। उन्होंने कहा,‘‘हम घटना की निंदा करते हैं और नेताओं के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभ्य समाज में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवादी आतंकवादी होता है। आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हमें साथ मिलकर लड़ना होगा।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement