Friday, April 26, 2024
Advertisement

NCP नेता तारिक अनवर की तबियत बिगड़ी, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया

राकांपा महासचिव को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कटिहार से पटना जाना था। लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: December 26, 2017 17:27 IST
tariq anwar- India TV Hindi
tariq anwar

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर कल अपने लोकसभा क्षेत्र कटिहार में बीमार पड़ गए और उन्हें आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।

पार्टी प्रवक्ता अनिल किशोर झा ने यहां एक बयान में बताया कि राकांपा महासचिव को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कटिहार से पटना जाना था। लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

अनवर (66) सप्रंग-दो सरकार में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री थे। झा ने बताया, ‘‘राकांपा महासचिव कल कटिहार में बीमार हो गये जिसके बाद उन्हें स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आज पटना जाने का कार्यक्रम था लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि अनवर को एयर एम्बुलेंस से पूर्णिया के रास्ते दिल्ली ले जाया गया। राकांपा प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में पूरी जांच के बाद ही उनकी बीमारी के बारे में पता चल सकेगा। वह लगातार चिकित्सा निगरानी में हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement