Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्र सरकार की नीतियों से जल रहा है कश्मीर : राहुल गांधी

केंद्र सरकार की नीतियों से जल रहा है कश्मीर : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर जल रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 21, 2017 06:40 pm IST, Updated : Jul 21, 2017 07:43 pm IST
rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI rahul gandhi

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर जल रहा है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे के हल के लिए तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की किसी कोशिश को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कश्मीर भारत है। पिछले साल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में लगातार अशांति बनी हुई है। 

राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि मोदी और राजग सरकार की नीतियों के कारण जम्मू कश्मीर जल रहा है।' उन्होंने कहा, 'यह कहा जा रहा है कि कश्मीर के साथ चीन और पाकिस्तान पर चर्चा की जानी चाहिए लेकिन मेरा विचार है कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है और यह हमारा अंदरूनी मामला है, हमारा अंदरूनी काम है और इसमें किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।'

 
कश्मीर मुद्दे के हल में रचनात्मक भूमिका निभाने की चीन की पेशकश पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उसके इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को द्विपक्षीय तरीके से हल किया जाना चाहिए। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement