Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दिल्ली NCR में झमाझम बारिश, जगह-जगह जलभराव, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन

दिल्ली NCR वासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है। पूरे क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से 6 बजे से ही बारिश हो रही है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 27, 2021 10:05 IST
rain in delhi ncr noida ghaziabad faridabad gurugram alert for himachal pradesh दिल्ली NCR में बारिश- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली NCR में बारिश, मौसम हुआ सुहाना, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली. दिल्ली NCR वासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है। पूरे क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से 6 बजे से ही बारिश हो रही है। आज की बारिश ने एक तरफ जहां उमस भरे मौसम से लोगों की राहत दिलाई, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह हुए जलभराव की वजह से लोगों की परेशानियों सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। 

भारी बारिश की जवह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। जिन इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव हुआ है, उनमें धौला कुआं, मथुरा रोड, मोती बाग, विकास मार्ग, रिंग रोड, रोहतक रोड, संगम विहार, किराड़ी और प्रगति मैदान के पास कुछ हिस्से शामिल हैं। इन इलाकों में से ज्यादतर में बारिश की वजह से जलभराव ने जाम की स्थिति पैदा कर दी, यहां वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं। ITO, मोती बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे, धौला कुआं अंडरपास, प्रगति मैदान के पास, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईपी फ्लाईओवर के पास रिंग रोड, रोहतक रोड सहित अन्य स्थानों पर वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं।।

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। कुछ देर पहले ही मौसम विभाग की तरफ से ट्वीट में जानकारी दी गई कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, औरंगाबाद (हरियाणा), नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, इंदिरापुरम, छपरौला, गाजियाबाद (यूपी) में अगले दो घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश: 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य में नदियों और अन्य जल निकायों के पास नहीं जाने की सलाह दी है।

केन्द्र ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी। राज्य में 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड' अलर्ट जारी किया गया है, 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और 30 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान ऊना में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कार्यालय ने बताया कि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में जनजातीय जिले में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement