Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया मंत्री पद से इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। अब ऐसे मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हो गए हैं। दोनों ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2021 19:23 IST
रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया मंत्री पद से इस्तीफा- India TV Hindi
Image Source : PTI रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया मंत्री पद से इस्तीफा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। अब ऐसे मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हो गए हैं। दोनों ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। रविशंकर प्रसाद के पास आईटी और कानून मंत्रालय थे जबकि प्रकाश जावड़ेकर के पास आईबी और पर्यावर्ण मंत्रालय थे। इससे पहले डॉ हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गई है कि 'भारत के राष्ट्रपति ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य सहित मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार किया।' बता दें कि डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

किस-किसने ली शपथ?

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सर्बानंद सोनोवाल
  • पशुपति पारस
  • नारायण राणे
  • डॉ विरेंद्र कुमार
  • अश्वनी वैष्णव
  • रामचंद्र प्रताप सिंह
  • किरण रिजिजू
  • राजकुमार सिंह
  • हरदीप सिंह पुरी
  • मनसुख मंडाविया
  • भूपेंद्र यादव
  • पुरषोत्तम रुपाला
  • जी किशन रेड्डी
  • अनुराग ठाकुर
  • पंकज चौधरी
  • अनुप्रिया पटेल
  • सत्य पाल सिंह बघेल
  • राजीव चंद्रशेखर
  • शोभा करंदलजे
  • भानु प्रताप वर्मा
  • दर्शन विक्रम
  • मीनाक्षी लेखी
  • अनपूर्णा देवी
  • ए नारायणस्वामी
  • कौशल किशोर
  • अजय भट्ट
  • बीएल वर्मा
  • अजय कुमार
  • देवसिंह चौहान
  • भगवंत खुबा
  • कपिल मोरेश्वर पाटिल
  • प्रतिमा भौमिक
  • सुभाष सरकार
  • भागवत किशनराव 
  • राजकुमार रंजन सिंह
  • भारती प्रवीण पवार
  • शांतनु ठाकुर
  • बिश्वेश्वर टुडु
  • डॉ मुंजापात्रा महेंद्रभाई
  • जॉन बारला
  • एल मुरुगन
  • निशीथ प्रमाणिक

गौरतलब है कि विस्तार में शामिल किए गए नेताओं को पीएम आवास पर बुलाया गया था। इन नेताओं के साथ पीएम आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा भी मौजूद थे। नए चेहरों को एडजस्ट करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी भी की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement