Thursday, May 02, 2024
Advertisement

कहीं भी एक्टिंग DGP की नियु्क्ति न करें, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को दिया निर्देश

पीठ ने कहा कि ऐसा प्रयास होना चाहिए कि पुलिस महानिदेशक के पद के लिये चयनित और नियुक्त अधिकारी के पास पर्याप्त सेवाकाल बचा हो। शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित कोई भी नियम या राज्य का कानून स्थगित रखा जायेगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 03, 2018 14:36 IST
कहीं भी एक्टिंग DGP की नियु्क्ति न करें, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को दिया निर्देश- India TV Hindi
कहीं भी एक्टिंग DGP की नियु्क्ति न करें, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को दिया निर्देश

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने देश में पुलिस सुधार के लिये आज अनेक निर्देश जारी किये और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि किसी भी पुलिस अधिकारी को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त नहीं किया जाये। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे उन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम केन्द्रीय लोक सेवा आयोग के पास विचार के लिये भेजें जो पुलिस महानिदेशक अथवा पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति के संभावित दावेदार हों। पीठ ने कहा कि लोक सेवा आयोग इस पद के लिये तीन सबसे अधिक उपयुक्त पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार करेगा और इनमें से किसी भी एक अधिकारी को राज्य पुलिस का मुखिया नियुक्त करने के लिये राज्य सरकार स्वतंत्र होगी।

पीठ ने कहा कि ऐसा प्रयास होना चाहिए कि पुलिस महानिदेशक के पद के लिये चयनित और नियुक्त अधिकारी के पास पर्याप्त सेवाकाल बचा हो। शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित कोई भी नियम या राज्य का कानून स्थगित रखा जायेगा। हालांकि पीठ ने पुलिस नियुक्तियों के बारे में कानून बनाने वाले राज्यों को यह छूट दी कि वे उसके आदेश में सुधार के लिये न्यायालय आ सकते हैं। पीठ ने पुलिस सुधारों के लिये पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह की याचिका पर 2006 में सुनाये गये फैसले में सुधार के लिये केन्द्र के आवेदन पर ये निर्देश दिये।

न्यायालय प्रकाश सिंह प्रकरण में दिये गये निर्देशों में से एक निर्देश में सुधार के लिये केन्द्र की अर्जी पर सुनवाई कर रहा था। इसमें पुलिस महानिदेशकों का कम से कम दो साल का कार्यकाल सुनिश्चत करने के लिये कदम उठाने जैसा निर्देश भी शामिल था। इससे पहले , पिछले साल आठ सितंबर को शीर्ष अदालत 2006 के इस फैसले में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस अधीक्षकों के कार्यकाल की न्यूनतम अवधि सुनिश्चत करने जैसे निर्देशों पर राज्य सरकारों ने अभी तक अमल नहीं किया है।

भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अपनी अंतरिम अर्जी पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था। उनका कहना था कि संबंधित प्राधिकारियों ने अभी तक न्यायालय के 2006 के फैसले पर अमल नहीं किया है। उपाध्याय ने मॉडल पुलिस विधेयक, 2006 लागू करने का अनुरोध किया था। पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस विधेयक का मसौदा तैयार किया था।

न्यायालय ने 2006 के फैसले में कहा था कि पुलिस महानिदेशकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए तथा पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक जैसे अधिकारियों का कम से कम दो साल का निश्चित कार्यालय होना चाहिए। शीर्ष अदालत ने पुलिस के जांच संबंधी कार्यो और कानून व्यवस्था के कार्यो को अलग अलग करने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही न्यायालय ने पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे अधिकारियों के तबादले , तैनाती , पदोन्नति और सेवा से संबंधित दूसरे मामलों पर फैसले के लिये पुलिस प्रतिष्ठान बोर्ड गठित करने की भी सिफारिश की थी। इन निर्देशों पर अमल नहीं होने के कारण संबंधित प्राधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिये दायर याचिकायें अभी भी लंबित हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement