Friday, March 29, 2024
Advertisement

'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई

कॉलेज में टीएमसी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बाकी छात्रों से ममता बनर्जी ज़िंदाबाद का नारा लगाने को कहा। जब दूसरे छात्रों ने नारा लगाने से मना कर दिया तो टीएमसी से जुड़े छात्रों ने एक सीनियर छात्रा से मारपीट की। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 25, 2019 12:57 IST
'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई- India TV Hindi
'ममता जिंदाबाद' नहीं बोलने पर हुगली में छात्रों के बीच हाथापाई, बीच-बचाव करने आए प्रोफेसर की पिटाई

नई दिल्ली: बंगाल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां टीएमसी से जुड़े छात्रों ने कुछ छात्रों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने टीएमसी जिंदाबाद और ममता बनर्जी जिंदाबाद बोलने से इनकार कर दिया था। मामला हुगली के हीरालाल पाल कॉलेज की है। 

Related Stories

कॉलेज में टीएमसी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बाकी छात्रों से ममता बनर्जी ज़िंदाबाद का नारा लगाने को कहा। जब दूसरे छात्रों ने नारा लगाने से मना कर दिया तो टीएमसी से जुड़े छात्रों ने एक सीनियर छात्रा से मारपीट की। 

जब प्रोफेसर बीच-बचाव करने आए तो टीएमसी छात्र संघ के छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी। अब पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया है।

प्रोफेसर सुब्रतो चटर्जी की तरफ से उत्तरपाड़ा थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएफआई के हुगली जिले के सचिव अमृतेन्दु दास ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने पूरे राज्य को जंगलराज में तब्दील कर दिया है। शिक्षकों पर हमला करना टीएमसी की संस्कृति रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement