Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्र सरकार का फैसला, राजकीय सम्मान के साथ होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

केंद्र सरकार का फैसला, राजकीय सम्मान के साथ होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

केन्द्र ने फैसला किया है कि चेन्नई में कल करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Edited by: India TV News Desk
Published : Aug 07, 2018 11:12 pm IST, Updated : Aug 08, 2018 07:40 am IST
DMK supporters- India TV Hindi
DMK supporters

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज रात घोषणा की कि द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन के शोक में कल दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और पूरे तमिलनाडु में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधा झुका रहेगा। केन्द्र ने फैसला किया है कि चेन्नई में कल करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। द्रविड़ नेता के निधन के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कल देशभर में शोक मनाया जाएगा। इस दौरान कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा।

Related Stories

द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर यहां विशाल राजाजी हॉल में लाया जाएगा ताकि नेता, पार्टी कार्यकर्ता एवं आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएं। पार्टी ने बताया कि करुणानिधि का पार्थिव शरीर कल सुबह चार बजे सरकारी संपदा क्षेत्र में राजाजी हॉल में लाया जाएगा। पहले से ही इसकी व्यवस्था की गई है कि लोग वहां उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएं।

पार्टी के अनुसार आज रात दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर उनके गोपालपुरम निवास पर लाया जाएगा और वहां उसे रात एक बजे तक रखा जाएगा। बाद में पार्थिव शरीर करुणानिधि की बेटी और राज्यसभा की सदस्य कनिमोई के सीआईटी कॉलोनी निवास पर ले जाया जाएगा ताकि उनके परिवार के सदस्य श्रद्धांजलि दे पाएं।

द्रमुक कार्यकर्ता लगातार कावेरी अस्पताल परिसर में पहुंच रहे है जहां से करुणानिधि का पार्थिव शरीर उनके गोपालपुरम निवास पर ले जाने की तैयारी कर ली गई है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर भी राजाजी हॉल में रखा गया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement