हिंदी न आते हुए भी टूटी-फूटी हिंदी में बोले रतन टाटा, जिंदगी के आखिरी मिशन के बारे में बताया
राष्ट्रीय | 28 Apr 2022, 6:18 PMरतन टाटा ने पहले तो हिंदी में न बोल पाने के लिए माफी मांगी और कहा, मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता, इसलिए अंग्रेजी में बोलूंगा। कुछ देर अंग्रेजी में बोलने के बाद उन्होंने टूटी-फूटी ही सही लेकिन हिंदी में बोलने लगे। उन्होंने कहा, ''संदेश एक ही होगा। मेरे दिल से निकला हुआ।''