दिल्ली में SI और पूरा परिवार कोरोना पॉजीटिव, मॉडल टाउन पुलिस कॉलोनी को किया गया सील
राष्ट्रीय | 16 Apr 2020, 12:31 PMदिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस कॉलोनी में रहने वाले सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी और बच्चे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मॉडल टाउन इलाके की पुलिस कॉलोनी के G, H और I ब्लॉक को सील कर दिया गया है।