Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 'राममय' हुआ देश-दुनिया का माहौल, भक्ति की बही रसधार

Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 'राममय' हुआ देश-दुनिया का माहौल, भक्ति की बही रसधार

Ayodhya Ram Mandir Inaugaration: भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में हिस्सा लिया और रामलला को साष्टांग दण्डवत किया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 22, 2024 6:16 IST, Updated : Jan 22, 2024 16:19 IST
RamLala- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला।

अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस ऐतिहासिक समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है। करोड़ों लोग टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इंडिया टीवी इस भव्य समारोह का संपूर्ण कवरेज कर रहा है और इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी आप तक पहुंचा रहा है। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह विधिपूर्वक संपन्न हुआ।

Latest India News

Ram Mandir Pran Pratistha Live

Auto Refresh
Refresh
  • 2:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्रीनगर में लोगों ने शंकराचार्य मंदिर के दर्शन किए

    अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर आज जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लोगों ने शंकराचार्य मंदिर के दर्शन किए। इस मौके पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की गई।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'राम दिन में ओरछा में रहते हैं, रात में अयोध्या जाते हैं'

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओरछा में कहा, 'आज भगवान राम का अयोध्या में उनके घर में प्रवेश हुआ और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा हुई, मुझे इस बात की प्रसन्नता है... ऐसी मान्यता है कि दिन में भगवान राम यहां ओरछा में रहते हैं और रात के समय अयोध्या जाते हैं...।'

  • 2:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स, तस्वीर के लिए दिया पोज

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने कार्यक्रम स्थल पर एक तस्वीर के लिए पोज दिया।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है: नरेंद्र मोदी

    PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है... यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है।'

  • 2:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी को राम-राम। सदियों के बलिदान के बाद हमारे राम आ गए। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे।'

  • 2:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, आज भारत का स्व लौटकर आया है

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा, 'आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौटकर आया है।' मोहन भागवत ने कहा कि मन में जो भावनाएं हैं उन्हें व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कठोर तप का जिक्र किया।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर जुबान राम नाम जप रही है: योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई। मन भावुक है। निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है। हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है।'

  • 1:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था: योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, 'संतोष के भाव हैं। आखिर भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी। लगभग 5 शताब्दी व्यतीत हो गई किंतु प्रतीक्षा का क्रम सतत जारी रहा। आज आत्मा प्रफुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था।'

  • 1:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे: योगी आदित्यनाथ

    प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज अंतर्मन की भावनाएं कुछ ऐसी हैं कि उन्हें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। निश्चित रूप में आप लोग भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। पूरा माहौल राममय है। ऐसा लगता है हम त्रेतायुग में आ गए हैं।'

  • 1:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का व्रत तोड़ा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए रखे गए 11 दिन के व्रत को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने 11 दिनों तक व्रत का पूरे विधि-विधान से पालन किया।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए सोनू निगम

    श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गायक सोनू निगम भावुक हुए।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं नाच रही थी और मेरी आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे: मालिनी अवस्थी

    लोकगायिका और पद्म पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने कहा, 'मैं निशब्द हूं। मैं नाच रही थी और मेरी आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे। (रामलला का) कितना दिव्य रूप है! हम भाग्यशाली हैं कि हम टेक्नॉलजी के युग में हैं और इसे घर बैठे-बैठे देख सकते हैं।'

  • 1:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरिहरन ने कहा, मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे

    अयोध्या में गायक-संगीतकार हरिहरन ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा, 'मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे...मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है।'

  • 1:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के चरणों में चांदी का छत्र चढ़ाया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान चांदी का छत्र चढ़ाया।

  • 1:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने सीएम खट्टर

    करनाल | अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

  • 1:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शाह और लेखी ने बिरला मंदिर में की प्रार्थना

    दिल्ली: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बिरला मंदिर में प्रार्थना की।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रामलला की पूजा-अर्चना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना करते हुए।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण-प्रतिष्ठा के बाद कुछ यूं नजर आई रामलला की प्रतिमा

    प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की सुंदर प्रतिमा देखकर लोग मंत्रमुग्ध रह गए। आभूषणों से सजे रामलला बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

  • 12:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    IAF के हेलीकॉप्टरों ने रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में की पुष्प वर्षा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की मूर्ति का अनावरण होने पर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। पूरा मंदिर परिसर समारोह में मौजूद लोगों द्वारा लगाए जा रहे 'जय श्री राम' के नारों से गूंज रहा है।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम लला के प्रथम दर्शन कर धन्य हुए लोग

    अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला के प्रथम दर्शन कर लोग भाव विभोर हो गए।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम मंदिर पर क्या बोले चंपत राय, देखें

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी राम मंदिर की पूरी जानकारी।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गर्भगृह में मौजूद हैं मोदी, योगी और भागवत, हो रहा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे पीएम मोदी, शुरू हुआ अनुष्ठान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या पहुंचे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

    राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हम बचपन में सपने देखते थे...', अयोध्या पहुंचे सुभाष घई ने कहा

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा, 'राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया है। इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है? मैं आज बहुत खुश हूं। हम बचपन में सपने देखते थे, अयोध्या के बारे में पढ़ते और सुनते थे। आज इस ऐतिहासिक मौके पर हम अयोध्या में हैं।'

  • 11:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार हुआ अयोध्या का राम मंदिर

    अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रक्षा मंत्री ने सनातन धर्म मंदिर में की पूजा

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के दरियागंज में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अरुण योगीराज ने कहा, मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं

    रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने अयोध्या में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अब दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान रामलला का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि मैं स्वप्नलोक में हूं..."

  • 11:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पहली बार मंदिर को देखा तो...', अनु मलिक ने कही दिल की बात

    संगीतकार अनु मलिक ने अयोध्या में कहा, 'हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें मेरे द्वारा रचित भजनों में से एक पसंद है। यह एक खूबसूरत एहसास है और मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। जब मैंने पहली बार मंदिर को देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।'

  • 10:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'एक ही नारा...', वेंकटेश प्रसाद ने शेयर किया वीडियो

    भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अयोध्या से एक वीडियो शेयर किया है।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आयोजन स्थल पर पहुंचे स्वामी रामदेव, धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी चिदानंद सरस्वती

    बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या पहुंचे मोहन भागवत, कुछ ही देर में शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

    RSS प्रमुख मोहन भागवत श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे, प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में होंगे शामिल

    अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर भावुक हुए मनोज जोशी

    प्राण-प्रतिष्ठा और राम मंदिर आंदोलन के बारे में बोलते हुए अभिनेता मनोज जोशी भावुक हो गए ।

     

  • 10:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या पहुंचे

    राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या पहुंच चुके हैं।

  • 10:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    निशांत पिट्टी ने कहा, हर भारतीय के लिए ऐतिहासिक क्षण

    अयोध्या: EaseMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, 'यह हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की तरह है। यहां आते ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए...'

  • 9:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिले निरहुआ और आम्रपाली

    अयोध्या में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में भक्तों ने की पूजा-अर्चना

    श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भक्तों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रामलला से कृष्ण मंदिर के लिए प्रार्थना करेंगे मथुरा के 125 संत

    अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए मथुरा से 125 संत आये हैं। संतों का कहना है कि प्रभु राम से मथुरा में कृष्ण मंदिर के लिए प्रार्थना करेंगे।

  • 8:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रभु राम की नगरी आयोध्या के लिए मुंबई से रवाना हुए सचिन

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    समारोह के लिए रवाना हुए विक्की कौशल और कटरीना कैफ

    राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए विक्की कौशल-कटरीना कैफ मुंबई से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुए।

  • 8:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन आया है: ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या में कहा, "रोम-रोम प्रफुल्लित है... हमारे जीवनकाल में हमें यह अविस्मरणीय पल देखने को मिला इसके लिए मैं श्री राम का आभारी हूं। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन आया है, सब प्रभु की कृपा है।"

  • 8:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

    अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है... यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है..."

  • 8:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए जैकी श्रॉफ

    अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हैदराबाद के श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर में भक्तों ने गाए राम भजन

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर हैदराबाद के श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर, चारमीनार में भक्तों ने राम भजन गाया।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले इजरायल के राजदूत ने दिया शुभकामना संदेश

    इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हिंदी में किए गए ट्वीट में लिखा, 'राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं #अयोध्या में #राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं; यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।'

  • 7:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने गाए राम भजन

    अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्री राधा कृष्ण मंदिर में राम भजन गाए।

     

  • 7:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए चिरंजीवी

    सुपरस्टार चिरंजीवी आज होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में बहुत अच्छा है। अभिभूत करने वाला है। हमें लगता है कि यह एक दुर्लभ अवसर है। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है... हम भाग्यशाली हैं कि इस प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं।'

  • 7:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अयोध्या के लिए रवाना हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन

    मुंबई: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वह आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया राम मंदिर का वीडियो

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का वीडियो ट्वीट कर लिखा:
    अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
    देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई॥

  • 7:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी ने जताया राष्ट्रपति का आभार

    राष्ट्रपति के पत्र में शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'माननीय राष्ट्रपति जी, अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। मुझे विश्वास है कि यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय विरासत एवं संस्कृति को और समृद्ध करने के साथ ही हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा।'

  • 7:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए फूलों से सजा राम जन्मभूमि परिसर

    आज अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। वीडियो राम जन्मभूमि परिसर से है।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में जश्न का माहौल भारत की शाश्वत आत्मा की एक निर्बाध अभिव्यक्ति और देश के पुनरुत्थान में एक नए चक्र की शुरुआत है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा, ‘जैसा कि आपने अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने नए मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जाने के वास्ते खुद को तैयार किया है। मैं केवल उस अद्वितीय सभ्यतागत यात्रा की कल्पना कर सकती हूं, जो पवित्र परिसर में आपके द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम के साथ पूरी होगी।’

  • 6:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे अनुष्ठान में हिस्सा

    आज अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे।

  • 6:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओरछा के राम राजा मंदिर में जलाए गए 5100 दीपक

    मध्य प्रदेश के ओरछा में श्री राम राजा मंदिर में 5,100 मिट्टी के दीपक जलाए गए।

  • 6:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मंदिर के निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों के साथ बातचीत करेंगे। वह कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मोदी पुनर्निर्मित मंदिर में दर्शन भी करेंगे।

  • 6:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बांटे गए लड्डू

    अमेरिका के न्यूयॉर्क में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टाइम्स स्क्वायर पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों द्वारा लड्डू बांटे गए।

  • 6:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों को संबोधित करेंगे PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या स्थित नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

  • 6:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी, देखें LIVE कवरेज

    अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। इस समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गजों के अलावा में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement