Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें आईं सामने

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें आईं सामने

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की प्रसिद्ध सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी रचाई। इस शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा राजनीतिक सहयोगी ही शामिल हुए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 06, 2025 02:41 pm IST, Updated : Mar 06, 2025 03:00 pm IST
तेजस्वी सूर्या की शादी की तस्वीर आई सामने- India TV Hindi
Image Source : X/@BS_PRASAD तेजस्वी सूर्या की शादी की तस्वीर आई सामने

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एक निजी समारोह में कर्नाटक की प्रसिद्ध सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी रचाई। यह शादी मीडिया की नजरों से दूर रही। इस शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा राजनीतिक सहयोगी ही शामिल हुए। कई राजनीतिक नेताओं ने इस खुशी के अवसर की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख उपस्थित मेहमानों में बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय थे, जिन्हें शादी की तस्वीरों में देखा गया। कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना भी इस अवसर पर उपस्थित थे, बाद में उन्होंने इस खुशी के पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

पारंपरिक शादी के बाद सूर्या के गृहनगर बेंगलुरु के गायत्री विहार मैदान में एक भव्य रिसेप्शन होने वाला है। शादी के बाद की रस्मों में 6 मार्च को काशी यात्रा, जेरिगे बेला मुहूर्त और लाजा होम शामिल होंगे। जीरिगे बेल्ला एक महत्वपूर्ण दक्षिण भारतीय विवाह रस्म है, जिसे मुहूर्त समय माना जाता है, जबकि लाजा होम एक हिंदू परंपरा है, जिसमें दुल्हन पवित्र अग्नि में तले हुए अनाज अर्पित करती है।

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?

शिवश्री स्कंदप्रसाद एक बहुमुखी कलाकार हैं, जिन्हें कर्नाटिक संगीत, भरतनाट्यम और दृश्य कला में महारत हासिल है, जो पारंपरिक और समकालीन अभिव्यक्तियों का सहज मिश्रण है। संगीत के क्षेत्र में उन्होंने गुरु ए.एस. मुरली से कर्नाटिक संगीत की शिक्षा प्राप्त की है और उन्होंने ब्रह्मा गाना सभा और कर्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शन किया है।

उनकी कलात्मक यात्रा ने उन्हें डेनमार्क और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भी भाग लेने का अवसर दिया है। शैक्षिक दृष्टिकोण से वे सस्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में डिग्री ली है और मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा, उन्होंने संस्कृत की पढ़ाई की है और आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है, जो उनके विविध कौशल को और समृद्ध करता है।

ये भी पढ़ें-

मां गंगा की पूजा, बाइक रैली को हरी झंडी, उत्तराखंड दौरे से PM मोदी की खास तस्वीरें

"शादी के झूठे वादे कर संबंध बनाए", 16 साल साथ रहने के बाद महिला के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट हैरान, सुनाया ये फैसला

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement