Saturday, May 18, 2024
Advertisement

सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है- राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। FD: 5.1%, PPF: 7.1%, EPF: 8.1% खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत, थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है?'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 15, 2022 16:52 IST
Congress Leader Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Congress Leader Rahul Gandhi

EPFO ने शनिवार को लगभग छह करोड़ कर्मचारियों को जोर का झटका देते हुए ईपीएफ ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था। यह बीते करीब चार दशक में सबसे कम ब्याज दर है। बैंकों में भी ब्याज दर 5.1 प्रतिशत हो गई है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। FD: 5.1%, PPF: 7.1%, EPF: 8.1% खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत, थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है?'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में शासन कर रहे लोग नफरत फैला रहे हैं और देश को बांट रहे हैं। यहां मुक्कम मुस्लिम अनाथालय की एक इमारत के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा फैलाये नफरत और गुस्से का असर अर्थव्यवस्था पर, बेरोजगारी के बढ़ते स्तर पर और जरूरी वस्तुओं के आसमान छूते दामों पर पड़ता है। 

देश पर शासन कर रहे लोग नफरत फैला रहे हैं- राहुल गांधी

केरल की दो दिन की यात्रा पर आए राहुल ने कहा, ‘‘आज, यह साफ है कि हमारे देश में शासन कर रहे लोग गुस्सा और नफरत फैला रहे हैं तथा देश को बांट रहे हैं। आप सरकार के फैलाये गुस्से का नतीजा देख सकते हैं। आप देख सकते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था को क्या हुआ, बेरोजगारी, महंगाई का स्तर देखिए।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को बांटा जा रहा है और वे मिलकर काम नहीं कर रहे, इसलिए यह हो रहा है। राहुल ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि अगर पड़ोसी खुश नहीं है तो वे भी कुछ समय बाद खुश नहीं रह सकेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए लोगों को दूसरों को खुद की तरह देखना चाहिए। हमारे सामने यही काम है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नफरत का जवाब नफरत या गुस्से से देने से समाधान नहीं निकलेगा, नफरत से लड़ने का एकमात्र तरीका प्यार और लगाव का है। इससे पहले राहुल गांधी ने आज दिन में वायनाड में कांग्रेस के एक कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय जिले के लोगों के लिए एक साधन की तरह होना चाहिए, निश्चित रूप से हिंसा के लिए नहीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement