Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 72 लाख कैश, 7 लग्जरी गाड़ियां, अधिकारियों के भी उड़े होश; गोवा में 1200 करोड़ के जमीन घोटाले का खुलासा

72 लाख कैश, 7 लग्जरी गाड़ियां, अधिकारियों के भी उड़े होश; गोवा में 1200 करोड़ के जमीन घोटाले का खुलासा

गोवा में ईडी की छापेमारी में नोटों कि गड्डियां मिली है। साथ ही सात लग्जरी कारें भी जब्त की गई है। ईडी का कहना है कि छापेमारी में 1200 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला सामने आया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Mangal Yadav Published : Sep 10, 2025 06:29 pm IST, Updated : Sep 10, 2025 06:56 pm IST
ED द्वारा जब्त कैश और कार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ED द्वारा जब्त कैश और कार

गोवा में ज़मीन हड़पने का एक बड़ा मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा और हैदराबाद में 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अंजुना और असगांव इलाके की सोसाइटी जमीनों पर हुए गैरकानूनी कब्ज़े से जुड़ी है। जांच में पता चला है कि यशवंत सावंत और उनके साथियों ने पुराने फर्जी कागज़ों का इस्तेमाल कर करीब 3.5 लाख वर्ग मीटर जमीन अपने नाम करवा ली। इनमें से कुछ जमीनें बेच भी दी गईं, जिससे करोड़ों की कमाई हुई। इन जमीनों की कीमत 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

आरोपियों के कई बैंक खाते और एफडी भी सीज़ 

छापों में ईडी को 72 लाख रुपये कैश, 7 लग्जरी गाड़ियां (Porsche, BMW, Range Rover, Mercedes) मिलीं। साथ ही आरोपियों के कई बैंक खाते और एफडी भी सीज़ कर दिए गए। ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और इससे गोवा में फैले और भी बड़े लैंड ग्रैबिंग नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

ED द्वारा जब्त कैश और कार

Image Source : REPORTER INPUT
ED द्वारा जब्त कैश

पंचायत सदस्य और व्यवसायी के ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार, ईडी अधिकारियों की टीमों ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की, जिनमें अंजुना इलाके के एक पंचायत सदस्य का आवास और अंजुना में भूमिका मंदिर के पास स्थित एक व्यवसायी का आवास और कार्यालय शामिल हैं। दोनों से जुड़े दो अन्य सहयोगियों के आवासों पर भी तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी गोवा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) से मिली जानकारी पर आधारित थी, जिसने पहले पंचायत सदस्य और व्यवसायी दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी वाले ज़मीन सौदों में उनकी कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज किया था।

ED द्वारा जब्त कार

Image Source : REPORTER INPUT
ED द्वारा जब्त कार

एसआईटी गोवा भर में ज़मीन हड़पने के कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही है, जिनमें से कई में जाली दस्तावेज़ और सामुदायिक संपत्तियों की अवैध बिक्री शामिल है। बता दें कि अंजुना और  अस्सागाओ का तटीय क्षेत्र अपनी बढ़ती अचल संपत्ति की कीमतों और निवेशकों के बीच लोकप्रियता के लिए जाना जाता है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement