Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Haryana Crime News: जींद में झाड़ियों में मिला 5 महीने के बच्चे का शव, गायब था सिर, दादी पर शक

पानीपत निवासी कैलाश ने चार जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी कि गांव बिरौली निवासी चंद्रगुप्त उसके 5 महीने के बेटे को उठाकर ले गया है, जिसमें उसकी मां कृष्णा ने भी आरोपी का सहयोग किया है। घटना के दौरान कैलाश और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे।

Khushbu Rawal Written By: Khushbu Rawal
Updated on: July 08, 2022 18:09 IST
Crime News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Crime News

Highlights

  • घटना के दौरान बाहर गए हुए थे बच्चे के माता पिता
  • तीन थानों की पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव
  • बच्चे की दादी के साथ लिव इन में रहता था आरोपी

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत से चार दिन पहले अपहृत 5 महीने के बच्चे का शव जींद में श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे का सिर गायब था। पुलिस ने मौके से बच्चे के बाल, हाथों के कड़े और सड़ा-गला शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। इस दौरान, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहतास, रेलवे थाना प्रभारी दलबीर तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही। हालांकि, पानीपत पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर दादी तथा उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के दौरान बाहर गए हुए थे बच्चे के माता पिता

पानीपत निवासी कैलाश ने चार जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी कि गांव बिरौली निवासी चंद्रगुप्त उसके 5 महीने के बेटे को उठाकर ले गया है, जिसमें उसकी मां कृष्णा ने भी आरोपी का सहयोग किया है। घटना के दौरान कैलाश और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चंद्रगुप्त ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे की हत्या कर दी और शव को जींद में फेंक दिया, जिसके आधार पर पानीपत पुलिस ने जींद पुलिस से संपर्क साधा और शव को श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से बरामद किया।

तीन थानों की पुलिस ने बरामद किया शव
हरियाणा के जींद में नागरिक अस्पताल के पीछे जींद-पानीपत रेलवे लाइन के पास एक 5 माह के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस, सिविल लाइन थाना पुलिस और पानीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस बच्चे का शव मिला है, उस बच्चे का पानीपत से 3 दिन पहले अपहरण किया गया था।

बच्चे की दादी के साथ लिव इन में रहता था आरोपी
जांच में पता चला कि चंद्रगुप्त बच्चे की दादी के साथ लिव इन में रहता था और किसी बात पर उसकी कैलाश के साथ कहासुनी हो गई थी। बदला लेने के इरादे से उसने कैलाश के पांच महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पानीपत के सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में कैलाश ने बताया कि वह दुर्गा मंदिर किशनपुरा का रहने वाला है। 4 जुलाई 2022 की सुबह करीब 10 बजे चंद्रगुप्त उसके 5 महीने के बेटे कार्तिक को उठा ले गया। जिसके बाद बच्चा उसके साथ नहीं दिखा और न ही बच्चा मिला। कैलाश ने वारदात में मां का भी हाथ होने की बात कही। पुलिस 365 व 120-बी के तहत केस दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को गोद में ले जाता हुआ दिखा आरोपी
क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चंद्रगुप्त घर की तरफ आता दिखाई दे रहा है, लेकिन वहां से जाता दिखाई नहीं दिया। खन्ना रोड पर एक मिठाई की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चंद्रगुप्त बच्चे को गोद में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कैलाश जीटी रोड स्थित निर्माणाधीन गुरुद्वारे के पास पहुंचा और समाजसेवियों की तरफ से बंटने वाले भोजन को खाने वाले लोगों से चंद्रगुप्त के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह रोजाना यहां आकर खाना खाता है। कैलाश वहां चंद्रगुप्त के आने का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद चंद्रगुप्त आया, जिसे उसने लोगों की मदद से मौके पर पकड़ लिया। चंद्रगुप्त के पास बच्चा नहीं था। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्चा जींद में किसी को दिया है। उसके बाद जींद में बच्चे का शव मिला।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement