Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में आज रात से बंद रहेंगी ये सड़कें, यहां रहेगा डायवर्जन, देखें लिस्ट

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में आज रात से बंद रहेंगी ये सड़कें, यहां रहेगा डायवर्जन, देखें लिस्ट

Independence Day Traffic Advisory: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। डायवर्जन आज आधी रात से ही लागू हो जाएंगे।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 14, 2025 07:01 am IST, Updated : Aug 14, 2025 12:15 pm IST
ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : PTI ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्लीः दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कई जगहों पर गुरुवार रात से ही कई सड़कें बंद कर दी जाएंगी। जबकि कुछ जगहों पर शुक्रवार सुबह 6 बजे से डायवर्जन लागू होगा। 

वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में यातायात परामर्श जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के कारण, सुबह 6:00 बजे से आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहेगा।

बंद रहेंगी ये सड़कें

  1. नेताजी सुभाष मार्ग - दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक
  2. लोथियन रोड - जीपीओ से फाउंटेन चौक 
  3. एस.पी. मुखर्जी मार्ग - यमुना बाजार से लाल किला 
  4. चांदनी चौक रोड - फाउंटेन चौक से लाल किला 
  5. निषाद राज मार्ग - रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग 

इन सड़कों पर जाने से बचें

  1.  आईएसबीटी से राजघाट तक रिंग रोड 
  2. वजीराबाद से आईटीओ तक 
  3. बाहरी रिंग रोड आईटीओ से लाल किला तक विकास मार्ग 
  4. निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक महात्मा गांधी मार्ग 
  5. दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी

 इन जगहों पर होगा डायवर्जन

  1. हकीकत नगर नाला रोड
  2. किंग्सवे कैंप चौक
  3. भामा शाह चौक पर यू-टर्न
  4. मॉडल टाउन-II, मॉडल टाउन-III, H-पॉइंट
  5. नानक प्याऊ गुरुद्वारा
  6. स्टेडियम रोड, जीटीके रोड टी-पॉइंट
  7. इन सड़कों पर जाने से बचें
  8. मॉल रोड (छत्रसाल स्टेडियम से सटा रिंग रोड)
  9. स्टेडियम रोड
  10. ब्रह्मा कुमारी मार्ग
  11. भामा शाह रोड
  12. पुराना जीटी करनाल रोड

फरीदाबाद के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

 फरीदाबाद में 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक दिल्ली की ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित मार्गों में बदरपुर बॉर्डर, प्रह्लादपुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, मंगर चौकी नाका, डेरा फतेहपुर, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सीकरी, NH-19 (पलवल रोड) और एल्सन जेसीबी चौक आदि शामिल हैं।

गुरुग्राम के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

गुरुग्राम में 14 अगस्त की शाम 5 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर जाने से बचें। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य राज्यों या जिलों की यात्रा करते समय केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करें और वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें।

नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी

  1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  2.  डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  3.  कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  4.  यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  5.  परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

गाजियाबाद के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

  1. एन०एच०-09 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  2. डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  3. मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  4. भोपुरा बॉर्डर से सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  5. लोनी बॉर्डर से सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  6. जनपद मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा से गाजियाबाद की ओर एव भोजपुर एट्री//MS कॉलेज//PEM कॉलेज एंट्री पॉइट से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  7. पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  8. सूर्यनगर बॉर्डर से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि ये प्रतिबंध 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement