Thursday, May 09, 2024
Advertisement

सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पुंछ के नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: September 06, 2023 21:31 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई/ फाइल प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए।  रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया- “5/6 सितंबर की रात को पुंछ जिले के मंडी सब-सेक्टर में दो आतंकवादियों को एलओसी पार करके भारत की तरफ आते देखा गया। आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी को देख आतंकवादियों ने सैनिकों पर भारी फायरिंग शुरू कर दी और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे आतंकवादी के शव की तलाश जारी है। 

Related Stories

आतंकवाद आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा: डीजीपी 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को राजौरी और पुंछ में सुरक्षा समीक्षा के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने की पाकिस्तान की किसी भी नई साजिश को विफल करने के लिए यहां आतंकवादियों के समर्थकों से "सख्ती से" निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया गया है और बड़े पैमाने पर छापेमारी के साथ-साथ क्षेत्र पर नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है। 

पाकिस्तान की किसी भी साजिस को विफल करेंगे-डीजीपी

दिलबाग सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने की पाकिस्तान की किसी भी नई साजिश को विफल करने के लिए "पाकिस्तान में शरण लिए हुए गद्दारों" और जम्मू-कश्मीर में उनके समर्थकों के बीच सीमा पार संबंध को खत्म” किया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने राजौरी जिले में पत्रकारों से कहा, “किसी भी परिस्थिति में, हम राजौरी और पुंछ जिलों में आतंकवाद को फिर से अपना बदसूरत सिर उठाने नहीं देंगे। आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा और आतंकवाद का समर्थन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।” 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement