Saturday, May 04, 2024
Advertisement

छोटी सी उम्र में लिख डाली 3 किताबें, जाने कौन हैं ये

बुशरा निदा 3 किताबें लिखकर घाटी की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गईं हैं। उन्होंने कई खिताब भी जीते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 10, 2021 7:54 IST
बुशरा निदा - India TV Hindi
Image Source : ANI (TWITTER) बुशरा निदा 

Highlights

  • बुशरा निदा 3 किताबें लिखकर घाटी की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गईं हैं
  • बुशरा निदा ने कई खिताब भी जीते हैं
  • बुशरा निदा कश्मीर के कुलगाम जिले की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं

कुलगाम: कहते हैं न कि अगर मन में कुछ ठान लो तो कुछ भी कर दिखाना नामुमकिन नहीं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा बुशरा निदा ने। बुशरा निदा 3 किताबें लिखकर घाटी की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गईं हैं। उन्होंने कई खिताब भी जीते हैं।

बुशरा निदा ने हाल ही में अल्बर्ट आइंस्टीन के समीकरण E=mc² पर अपनी तीसरी पुस्तक प्रकाशित की है। बुशरा निदा द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकें 'ट्यूलिप ऑफ फीलिंग्स', 'द डेवी' और 'ई = एमसी 2' हैं।

बुशरा निदा को अपनी पहली और दूसरी किताब के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

बुशरा निदा की पहली किताब 'ट्यूलिप ऑफ फीलिंग्स' को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने भी सराहा था। वहीं उनकी दूसरी किताब 'द डेवी' ने दूसरे देशों में भी वाहवाही बटोरी और इसे 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के रूप में भी रजिस्ट्रर किया गया है।

इसके अलवा बुशरा को अपनी किताब के लिए 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी दूसरी किताब के लिए 'इंटरनेशनल कलाम का गोल्डन अवार्ड 2021' भी जीता था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement