Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: दिल्ली-NCR में भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश, गिरे ओले, यूपी में भी बरसे बादल

VIDEO: दिल्ली-NCR में भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश, गिरे ओले, यूपी में भी बरसे बादल

दिल्ली एनसीआर में भीषण आंधी के बाद बारिश के साथ ही ओले गिरे हैं। हवा की रफ्तार बहुत तेज थी, कई इलाकों में बड़े बड़े पेड़ गिर गए हैं। यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश हुई है। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 21, 2025 20:28 IST, Updated : May 21, 2025 21:49 IST
दिल्ली में भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश
दिल्ली में भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है, धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 10 से धूल भरी आंधी का नजारा दिख रहा है। यूपी के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के सफदरजंग में 79 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं पालम में भी हवाओं की रफ्तार 72 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 7:30 से 9:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है।

मेट्रो ट्रैक को नुकसान, हवाई सेवा प्रभावित

DMRC ने कहा कि अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर मेट्रो ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए ट्रैक पर गिरी वस्तुओं को हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में मौसम की स्थिति के कारण विभिन्न हवाई अड्डों से दिल्ली आने वाली कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है।

देखें वीडियो


दिल्ली में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया।



दिल्ली में चलती गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरा। कोई घायल नहीं हुआ।

दिल्ली में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।


गाजियाबाद,मुरादाबाद,मेरठ, बागपत में आंधू तूफान के साथ बारिश, कई जगहों पर ओलावृष्टि।

नोएडा में मूसलाधार बारिश जारी।

तेज बारिश से सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार।

कई इलाकों में तेज आंधी के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश।



बागपत में तेज आंधी तूफान के बाद ओलावृष्टि।

हरियाणा के करनाल के कई हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश हुई।

मेरठ में तूफान, तेज हवाओं के साथ गरज रही है बिजली, तेज बारिश जारी।

मुरादाबाद में भी भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश जारी।

गाजियाबाद में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे।

हापुड़ में तेज हवाओं और बारिश के बीच  स्टेट हाईवे पर गिरा बड़ा आम का पेड़, बिजली की लाइन टूटने से शहर में विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement