Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बताया इस दौरे में क्या होगा खास

जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बताया इस दौरे में क्या होगा खास

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान और चीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पीएम 29 अगस्त से 1 सितंबर तक इन दोनों देशों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी ने खुद जानकारी दी है कि उनकी इस यात्रा में क्या खास होगा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 28, 2025 10:31 pm IST, Updated : Aug 28, 2025 11:30 pm IST
pm modi japan china visit- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी जापान और चीन की यात्रा पर।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे और यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी संघाई सहयोग संगठन (SCO)  शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर के इस यात्रा के बारे में कई अहम बातें साझा की हैं।

जापान दौरे में क्या होगा खास?

पीएम मोदी ने X पर ट्वीट कर के बताया- "अगले कुछ दिनों में, मैं विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जापान और चीन में रहूंगा। जापान में, मैं 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ वार्ता करूंगा। इस दौरान हमारी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को गहरा करने और आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं सेंडाइ में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का दौरा भी करूंगा, जहां मैं उभरती तकनीक, AI और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में हमारे सहयोग के भविष्य के आयामों पर चर्चा करूंगा। यह यात्रा हमारे सभ्यतागत बंधनों और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने का भी अवसर होगी जो हमारे लोगों को परस्पर जोड़ते हैं।"

चीन यात्रा में क्या होगा खास?

पीएम मोदी ने बताया- "चीन के तियानजिन में मैं संघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां भारत ने हमेशा सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाई है। भारत विभिन्न साझा चुनौतियों का समाधान करने के लिए एससीओ सदस्यों के साथ मिलकर काम करता रहेगा। मैं शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति पुतिन और अन्य नेताओं से भी मिलूंगा।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी, और क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को आगे बढ़ाने में फलदायी सहयोग के निर्माण में योगदान देंगी।"

ये भी पढ़ें- टैरिफ वॉर के बीच जर्मन अखबार का दावा, ट्रंप ने 4 बार की कॉल, PM मोदी ने नहीं दिया जवाब

पीएम मोदी की चीन यात्रा के क्या हैं मायने? जब राष्ट्रपति जिनपिंग खुद करेंगे स्वागत; जल उठेगा अमेरिका

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement