Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में कोचिंग सेंटर के पास छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, एक छात्र की मौत

केरल में कोचिंग सेंटर के पास छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, एक छात्र की मौत

केरल में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में लिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 01, 2025 11:15 am IST, Updated : Mar 01, 2025 11:15 am IST
कोचिंग सेंटर के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE कोचिंग सेंटर के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट।

कोझिकोड: जिले में एक निजी ‘कोचिंग सेंटर’ के पास विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10वीं कक्षा के छात्र की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में लिया है, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

रात एक बजे हुई मौत

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की आईसीयू में भर्ती 16 वर्षीय मुहम्मद शाहबास की रात करीब एक बजे मौत हो गई। इस घटना के सिलसिले में पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है और उन पर हत्या के आरोप लगाए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। 

विदाई समारोह में हुआ विवाद

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद शाहबास वेंटिलेटर पर था। थमारास्सेरी में 23 फरवरी को एक ‘ट्यूशन सेंटर’ में विदाई समारोह के दौरान झगड़ा हुआ था और झगड़ा बढ़ने पर फिर से गुरुवार को झड़प हुई। इस मामले में सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार को सामान्य शिक्षा निदेशक को घटना की विभागीय जांच करने का निर्देश दिया। 

हिरासत में पांच छात्र

एक बयान में मंत्री ने छात्र की मौत पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त, कोझिकोड के शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने जांच के बाद एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है।’’ पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे थमारास्सेरी के वेझुपुर रोड पर हुई, जिसमें दो स्थानीय स्कूल के छात्र संलिप्त थे। थमारास्सेरी पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच छात्रों को हिरासत में लिया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

Jharkhand Paper Leak: 10वीं की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाओं के लिए नई डेट जारी, जानें कब होगा रीएग्जाम

पटना में ट्रैक्टर ने शख्स को कुचला, मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement