Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर जाने से दूसरी बार रोका, वापस दिल्ली भेजा गया

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर जाने से दूसरी बार रोका, वापस दिल्ली भेजा गया

कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका गया और बाद में दिल्ली वापस भेज दिया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 20, 2019 05:03 pm IST, Updated : Aug 20, 2019 05:03 pm IST
Congress Leader Ghulam Nabi Azad Stopped at Jammu Airport- India TV Hindi
Congress Leader Ghulam Nabi Azad Stopped at Jammu Airport

जम्मू: कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका गया और बाद में दिल्ली वापस भेज दिया गया। गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर के दौरे पर जा रहे थे। इससे पहले भी उन्हें 8 अगस्त को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोककर वापस भेजा गया था। सरकार घाटी में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा निरस्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से पांच अगस्त से संचार संपर्कों और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी के कुछ क्षेत्रों में क्रमिक ढंग से पाबंदियां हटायी गयी हैं लेकिन कई हिस्सों में अब भी प्रतिबंध जारी है।

अजीत डोभाल ने पांच अगस्त से प्रशासनिक पाबंदियों से गुजर रहे जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी से लौटने के बाद डोभाल की शाह के साथ यह पहली बैठक थी। वह घाटी में दस दिनों तक रुके थे और वहां उन्होंने हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखा था। एक अधिकारी ने बताया कि एनएसए ने गृहमंत्री को जम्मू कश्मीर की संपूर्ण स्थिति के बारे में बताया।

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और अन्य शीर्ष अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे, जिसमें राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की गई थी।अधिकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगायी गयी पाबंदियों से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई थी। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement