Saturday, April 27, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र- मंत्री पद न मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल बोले- तीसरी बार बना MLA, दूंगा इस्तीफा

जालना से कांग्रेस के विधायक कैलाश गोरंट्याल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों और मैंने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा देने का फैसला किया है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 04, 2020 21:59 IST
Jalna Congress MLA Kailash Gorantyal- India TV Hindi
Image Source : ANI Jalna Congress MLA Kailash Gorantyal

मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ के बाद नाराज विधायक खुलकर सामने आने लगे हैं। अब जालना से कांग्रेस के विधायक कैलाश गोरंट्याल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों और मैंने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं तीसरी बार विधयाक चुना गया हूं और मैंने अपने लोगों के लिए काम किया है। फिर भी मुझे मंत्री नहीं बनाया गया।

इससे पहले शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार की नाराजगी की खबरें भी सामने आईं। दावा किया जा रहा था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब्दुल सत्तार खुद मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं सीएम उद्धव ठाकरे से बात करने मातोश्री जा रहा हूं। उसके बाद जो भी निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा, हम उसका पालन करेंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement