Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महबूबा आतंकियों को ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही हैं: नकवी

महबूबा आतंकियों को ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही हैं: नकवी

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सलाहुद्दीन वाले बयान पर पलटवार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 13, 2018 04:33 pm IST, Updated : Jul 13, 2018 04:33 pm IST
Mehbooba Mufti trying to give oxygen to terrorists, says Mukhtar Abbas Naqvi | PTI- India TV Hindi
Mehbooba Mufti trying to give oxygen to terrorists, says Mukhtar Abbas Naqvi | PTI

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सलाहुद्दीन वाले बयान पर पलटवार किया है। महबूबा के बयान पर जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महबूबा ने यह चेतावनी देकर कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को तोड़ने की कोशिश करने पर राज्य में और आतंकवादी पैदा होंगे, अलवाववादियों के साथ अपनी निकटता को जगजाहिर कर दिया है। भाजपा नेता नकवी ने कहा कि महबूबा अपने बयान से ‘आतंकवादियों को ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही हैं।’

नकवी ने कहा, ‘जाने या अनजाने में उन्होंने सिर्फ अलगाववादियों के साथ अपनी निकटता को उजागर किया है।’ श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार राज्य में नई सरकार के गठन के लिए उनकी पार्टी को तोड़ती है, तो फिर इससे राज्य में और ज्यादा सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा होंगे, जिन्होंने 1987 के चुनावों में कथित धांधली के बाद हथियार उठाए थे। सलाहुद्दीन, जिसका असली नाम यूसुफ शाह है, ने चुनाव लड़ा था और यासीन मलिक उसके पोलिंग एजेंट थे। यह आरोप लगाया गया था कि चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में धांधली की गई थी। शाह आगे चलकर हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी समूह का नेता बना और मलिक ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट लॉन्च किया।

मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की केंद्रीय समिति के सदस्य जी.वी.एल.नरसिम्हा राव ने कहा कि मुफ्ती की टिप्पणी 'बहुत बेतुकी' है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुफ्ती अपनी पार्टी में ही जबरदस्त दबाव में है। उन्होंने पूछा, ‘क्या वह अब अपनी पार्टी को हिजबुल मुजाहिदीन के समान बता रही हैं।’ जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य के भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मुफ्ती) कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री के रूप में राज्य पर शासन कर रही थीं और अब वह आतंकवादी उभार की धमकी दे रही हैं।’

Video: जानें, महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा था

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement