Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा- राफेल डील में मुझ पर कोई आरोप नहीं है

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा- राफेल डील में मुझ पर कोई आरोप नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पहले दिन अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है और इसमें मुझ पर कोई आरोप नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 01, 2019 11:27 pm IST, Updated : Jan 01, 2019 11:38 pm IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : ANI PM Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पहले दिन समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है और इसमें मुझ पर कोई आरोप नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में राम मंदिर से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी समेत तमाम मुद्दों पर सवालों का जवाब दिया। जब उनसे राफेल का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-राफेल डील में मुझ पर कोई आरोप नहीं है, राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ चुका है''।

वहीं राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उनपर लगातार हमला बोले जाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी पत्थर मारकर ना भागे, उनको बार-बार राफेल बोलने की बीमारी है। पीएम ने साफ तौर पर कहा कि इसमें मुझपर कोई आरोप नहीं है। मैं हमेशा इस मामले पर खुलकर बोलता रहा हूं।  

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर पर सरकार कोई अध्यादेश नहीं लाएगी। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही सरकार कोई कदम उठाएगी। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके वकीलों ने इस मुद्दे को भटकाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल से इस मुद्दे को लटकाए हुए है।

वहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उरी हमले के बाद वे काफी बेचैन हो गए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक लड़ाई से सुधरनेवाला नहीं है। पाकिस्तान के सुधरने में अभी वक्त लगेगा। 

पीएम मोदी ने नोटबंदी और ऊर्जित पटेल के इस्तीफे पर भी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार के लिए झटका नहीं है। सरकार ने पहले ही लोगों को अगाह किया था कि वे यदि कालाधन रखे हुए हैं तो सरकार को पेनाल्ट दें। लेकिन लोगों ने मोदी को भी औरों की तरह लिया तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement