Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने कहा-चीन मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?

राहुल गांधी ने कहा-चीन मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 22, 2020 05:31 pm IST, Updated : Jun 22, 2020 05:31 pm IST
राहुल गांधी- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। आज फिर उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और हमारी जमीन ले ली । इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन इस संघर्ष के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है? राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक अंग्रेजी अखबार की खबर भी जोड़ी है जिसमें चीन द्वारा पीएम मोदी की तारीफ का जिक्र किया गया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले भी एक ट्वीट कर कहा था कि हमारे सैनिकों को निहत्थे भेजा गया था। राहुल के इस ट्वीट का जवाब विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया था और बताया था कि दो देशों के बीच हुए समझौते का हमारे सैनिक पालन कर रहे थे। गलवान घाटी में 15 जून की रात हुए खूनी संघर्ष में भारती सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि भारत का दावा है कि इस संघर्ष में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement