Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में हुई वापसी, BJP ने कहा- राहुल का दिखावा था निलंबन

अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात में चुनाव से चंद दिनों पहले प्रधानमंत्री के बारे में विवादित टिप्पणी की थी जिसे खुद मोदी और भाजपा ने चुनावी सभाओं में जोर-शोर से उठाया था।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 19, 2018 17:02 IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री...- India TV Hindi
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी करने की वजह से अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की अनुशंसा पर राहुल गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द करने को मंजूरी प्रदान की।

वहीं, मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में वापसी पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर का निलबंन राहुल का दिखावा था। उन्होंने कहा, मोदी का अपमान करने वालों को 2019 में जनता सबक सिखाएगी।

दरअसल, अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात में चुनाव से चंद दिनों पहले प्रधानमंत्री के बारे में विवादित टिप्पणी की थी जिसे खुद मोदी और भाजपा ने चुनावी सभाओं में जोर-शोर से उठाया था। राहुल गांधी और पार्टी ने अय्यर की टिप्पणी को खारिज करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement