Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली शराब घोटाला केस: CM केजरीवाल के खिलाफ AAP के पूर्व मंत्री ने HC में दायर की याचिका

दिल्ली शराब घोटाला केस: CM केजरीवाल के खिलाफ AAP के पूर्व मंत्री ने HC में दायर की याचिका

दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। पूर्व आप नेता संदीप सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सीएम पद का अधिकार खो चुके हैं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 07, 2024 8:15 IST, Updated : Apr 07, 2024 8:15 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अरविंद केजरीवाल के खिलाफ याचिका

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने के अनुरोध के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद के समक्ष होनी है।

अपनी याचिका में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता संदीप कुमार ने तर्क दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के कारण हुई है। केजरीवाल अब संविधान के तहत मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में "अक्षम" हैं।

संदीप कुमार ने कोर्ट में दायर की याचिका

संदीप कुमार ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल को जेल और उनकी "अनुपलब्धता" संवैधानिक ढांचे के लिए एक चुनौती है, क्योंकि एक मुख्यमंत्री संविधान के आदेश के अनुसार जेल से प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकता है। याचिका में संविधान के अनुच्छेद 239AA(4) पर प्रकाश डाला गया है, जो विधान सभा के अधिकार क्षेत्र के भीतर मामलों में उपराज्यपाल की सहायता और सलाह देने में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की भूमिका को रेखांकित करता है।

केजरीवाल के खिलाफ कही ये बात

कुमार की दायर याचिका में संविधान के अनुच्छेद 239AA के तहत मुख्यमंत्री का पद संभालने के उनके अधिकार और योग्यता पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल के खिलाफ अधिकार वारंट की रिट जारी करने का अनुरोध किया गया है और उन्हें पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ जांच करने के बाद बिना पूर्वव्यापी प्रभाव के पद से हटाने की मांग की गई है। 

बता दे ंकि कथित तौर पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य नेता सत्येंद्र जैन भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। केजरीवाल जेल के अंदर से ही सरकार चला रहे हैं जिसपर सत्तापक्ष ने भी सवाल उठाया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement