Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Monsoon Session: भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, SIR पर छिड़ी बहस

Monsoon Session: भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, SIR पर छिड़ी बहस

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार को भी काफी हंगामेदार रहा। विपक्षी नेता सरकार को बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करते दिखे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 04, 2025 06:42 am IST, Updated : Aug 04, 2025 02:33 pm IST
संसद का मानसून सत्र- India TV Hindi
Image Source : PTI संसद का मानसून सत्र

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र में काफी हंगामेदार है। मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। सोमवार को सत्र की शुरुआत अभी तक हंगामेदार रही। मंगलवार तक लोकसभा को स्थगित कर दिया गया। संसद में जारी गतिरोध के बीच सरकार कई विधेयक पारित करने वाली थी, जो कि सोमवार को लोकसभा में नहीं हो सका।

Latest India News

Monsoon Session LIVE:

Auto Refresh
Refresh
  • 2:32 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कल तक के लिए स्थगित की गई लोकसभा

    भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

    पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। साथ ही राज्यसभा को भी स्थगित किया गया है।

  • 8:15 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    राष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा SIR- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर SIR प्रक्रिया लागू करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पात्र मतदाताओं को ही वोट डालने की अनुमति दी जाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर ‘‘वोट चोरी’’ का आरोप लगाते हुए आयोग की तीखी आलोचना की है।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    राज्यसभा में ये मुद्दा उठाएंगे संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एसएससी फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं और उसके प्रभावों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है।

  • 6:56 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    SIR के मुद्दे पर हंगामे के आसार

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा विपक्षी दल लगातार उठा रहे हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस मुद्दे पर एकजुट हो गया है और आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग की इस कवायद का उद्देश्य उसके एजेंडे के प्रति सहानुभूति रखने वाले मतदाताओं को हटाना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत NDA की संभावनाओं को बढ़ावा देना है। 

     

  • 6:47 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    राज्यसभा में उठेगा मणिपुर का मुद्दा

    राज्यसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से छह महीने के लिए बढ़ाने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को सोमवार को पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।

  • 6:47 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    खेल निकायों के कामकाज में अधिक पारदर्शिता

    लोकसभा ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक को विचार एवं पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है, जिसमें खेल निकायों के कामकाज में अधिक पारदर्शिता की परिकल्पना की गई है।

  • 6:44 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    विपक्ष ने सरकार को इन मुद्दों पर घेरा

    पिछले दिनों मानसून सत्र में विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब भी दिया है।

     

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement