Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उत्तराखंड के इस सांसद को भी मोदी कैबिनेट में मिली जगह, लगातार चौथी बार जीते हैं चुनाव

उत्तराखंड के इस सांसद को भी मोदी कैबिनेट में मिली जगह, लगातार चौथी बार जीते हैं चुनाव

नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह मिली है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 09, 2024 06:47 pm IST, Updated : Jun 09, 2024 06:48 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। वहीं, अब नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह मिली है। उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह बाद में पता चलेगा।

अजय टम्टा ने क्या कहा?

अजय टम्टा ने कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सबसे पहले तो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सांसद के रूप में जिम्मेदारी दी है। आने वाले वक्त में जो भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिलेगी, उस जिम्मेदारी को मैं पूरी मेहनत से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से सरकार जो काम कर रही है, उस काम को पहले से ज्यादा लगन और मेहनत से करने की जरूरत है। इसमें मुझ से जो भी योगदान हो पाएगा, मैं दिन-रात मेहनत कर करूंगा।

अजय टम्टा

Image Source : IANS
अजय टम्टा

9 में से 6 चुनाव जीते

बता दें कि अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने 9 बार चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की। अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से हैट्रिक लगाने वाले और चौथी बार चुनाव जीतने वाले नेता हैं। 2014 में भी उन्हें मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement